प्रतियोगियों को झटका - पिछले तीन साल (2012 से 2014) के अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा अतिरिक्त मौका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नई दिल्ली, प्रेट्र : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा के पिछले तीन साल (2012 से 2014) के अभ्यर्थियों को इस वर्ष अतिरिक्त मौका नहीं मिलेगा। सरकार ने यह फैसला केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट (कैट) के निर्देश के आलोक में किया है।

यूपीएससी ने 2011 में परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए एप्टीट्यूड टेस्ट का नया पेपर शुरू किया था। इस कारण 2011 के अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें नए पैटर्न की परीक्षा के लिए तैयारी का पर्याप्त मौका नहीं मिला। उन्होंने नए पैटर्न का विरोध किया, जिसके बाद सरकार ने अगस्त 2014 में संसद में आश्वासन दिया कि 2011 के परीक्षार्थियों को इस साल एक अतिरिक्त मौका दिया जाएगा। इस आदेश से 2011 की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को ही राहत मिली। इसी आदेश को कैट में चुनौती देते हुए मांग की गई कि 2011 में आवेदन करने तथा उसके बाद की परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को भी अतिरिक्त मौका दिया जाना चाहिए।

सरकार का मानना है कि 2012, 2013 तथा 2014 के अभ्यर्थियों को नए पैटर्न के तहत तैयारी करने का पर्याप्त समय मिला, इसलिए उन्हें अतिरिक्त मौका देने की जरूरत नहीं है। पंचाट ने सरकार को इस बाबत चार सप्ताह में फैसला लेने को कहा था।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC