Breaking Posts

Top Post Ad

POLICE RECRUITMENT: 34,716 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू: न लिखित परीक्षा न इंटरव्यू, मेरिट से होगा चयन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रदेश सरकार ने सूबे में 34,716 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार को इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें पुरुष सिपाही के 23,200 व महिला सिपही के 5,800 पदों के साथ ही पीएसी के 5,716 पद शामिल हैं।
सिपाही भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा व इंटरव्यू नहीं देना होगा। भर्ती हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगी। मेरिट में आने वाले प्रतियोगियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा।
पुरुष अभ्यर्थी 18 जनवरी से, जबकि महिला अभ्यर्थी 25 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छह माह में पूरी होगी भर्ती:
•18 जनवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
•पुरुष-महिला सिपाहियों की अलग-अलग भर्ती
आखिर कैसे होगी भर्ती
दौड़ के लिए होंगे 200 अंक
पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8किमी की दौड़ अधिकतम 27 मिनट में पूरी करनी होगी। 17 मिनट या इससे कम समय में दौड़ पूरी करने पर 200 अंक मिलेंगे। इसके बाद प्रत्येक 15 सेकंड तक का अधिक समय लेने पर दो अंक कम कर दिए जाएंगे। यानी 17 मिनट 15 सेकेंड में दौड़ करने वाले को 198 अंक दिए जाएंगे। 27 मिनट में पूरी करने पर 120 अंक दिए जाएंगे।
हाईस्कूल-इंटर के आधार पर मेरिट, फिर दौड़
10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर अधिकतम 100 अंक व इंटर की परीक्षा के आधार पर अधिकतम 200 अंक दिए जाएंगे। यानी, 300 अंकों पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। रिक्त सीटों से 15 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया जाएगा।
अंत में 500 नंबरों की बनेगी मेरिट
हाईस्कूल-इंटर की मेरिट और दौड़ के अंकों को जोड़कर 500 अकों की फाइनल सूची जारी होगी। इसी मेरिट के आधार पर रिक्तियों व आरक्षण नीति के अनुसार चयन किया जाएगा।
महिलाओं को 2.4 किमी दौड़ पूरी करनी होगी
महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ अधिकतम 16 मिनट में पूरी करनी होगी। 11 मिनट में पूरी करने पर 200 अंक मिलेंगे। इसके बाद प्रत्येक 15 सेकंड ज्यादा समय लेने पर चार अंक कम कर दिए जाएंगे। 16 मिनट में दौड़ पूरी करने पर 120 अंक दिए जाएंगे। इससे ज्यादा समय लेने वालों को बाहर कर दिया जाएगा।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook