Advertisement

हर डायट का होगा मूल्यांकन शासन ने किया फैसला, ग्रेडिंग के लिए मानक भी तय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रदेश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) का मूल्यांकन कराने का फैसला किया गया है। मूल्यांकन एकेडमिक और ढांचागत सुविधाओं के आधार पर होगा और इसके लिए चार श्रेणियां तय की गई हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) अगले सत्र से इस व्यवस्था को लागू करेगा।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर अब डायट में भी प्रशिक्षण का स्तर परखा जाएगा। सूबे के 70 जिलों में ये संस्थान हैं। इनमें बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) कोर्स कराया जाता है। इन संस्थानों के मूल्यांकन में देखा जाएगा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रवक्ताओं की तैयारी क्या है
और प्रशिक्षुओं की सहभागिता कितनी है। क्लास रूम में इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) और टीचिंग, लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम) का प्रयोग, शोध एवं नवाचार की स्थिति, वार्षिक पत्रिका प्रकाशन, पुस्तकालय की स्थिति और शैक्षिक भ्रमण समेत 32 बिंदुओं के आधार पर एकेडमिक पक्ष का मूल्यांकन होगा। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर के मूल्यांकन के लिए प्रशिक्षण कक्ष, विभागवार कक्ष, पुस्तकालय का रखरखाव, सभागार, कंप्यूटर कक्ष और खेल मैदान की स्थिति को शामिल है। इसके लिए अति उत्तम, उत्तम, संतोषजनक और निम्न श्रेणी तय की गई है।
•मूल्यांकन के लिए निर्धारित की गई हैं चार श्रेणियां
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news