नहीं मिल रहा गणित और विज्ञान शिक्षकों को वेतन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, एटा: जूनियर हाईस्कूलों में बीते सितंबर माह में चयनित हुए गणित और विज्ञान के अध्यापकों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है।

ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
कलक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि जब से चयन हुआ है, तभी से वेतन की आशा में बदस्तूर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है। पांच माह बीतने के बावजूद तनख्वाह न मिलने से घर की गुजर बसर में भी दिक्कतें होने लगीं। आर्थिक समस्याओं के चलते मानसिक परेशानी ङोलने को शिक्षक विवश हो रहे है, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अभी तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी नहीं करा पाया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सत्यापन के बाद शिक्षकों को वेतन निर्गत हो चुका है, परन्तु यहां पर विभागीय लापरवाही अपने चरम पर है। जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने अतिशीघ्र वेतन दिलाने की मांग की। 1इस मौके पर विवेक कृष्ण कुलश्रेष्ठ, देवेश यादव, भानुप्रताप सिंह, राकेश कुमार, उमाशंकर, सूर्य प्रकाश, बागीश विक्रम आदि शिक्षक मौजूद थे।
नहीं मिल रहा गणित और विज्ञान शिक्षकों को वेतन
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC