पीसीएस प्री परीक्षा देंगे साढ़े चार लाख अभ्यर्थी 20 मार्च को 21 जिलों में इम्तिहान, 945 परीक्षा केंद्र तय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राब्यू, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक यानी पीसीएस प्री 2016 की परीक्षा 20 मार्च को है।
परीक्षा में साढ़े लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग के अफसर, नोडल अधिकारी और परीक्षा के पर्यवेक्षक शुक्रवार को एक साथ बैठे और किस तरह शांतिपूर्ण इम्तिहान संपन्न हो इस पर मंथन किया गया। सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।1पीसीएस प्री परीक्षा प्रदेश के 21 जिलों के 945 केंद्रों पर होनी है।
इसके लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है साथ ही परीक्षा पर्यवेक्षक भी निगाह रखेंगे। आयोग के सचिव सुरेश कुमार सिंह ने अफसरों से कहा कि अभ्यर्थियों की आवागमन की सुविधा को देखते हुए रेलवे एवं रोडवेज के अफसरों से समन्वय स्थापित किया जाए। तय समय से पूर्व प्रश्नपत्र के पैकेट न खोले जाएं। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना दंडनीय है इसमें सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है।
सचिव ने यह भी बताया कि गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा की समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी या प्रश्नपत्र को केंद्र से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC