एलटी ग्रेड भर्त्ती : फर्जीवाड़े का जिन्न एकबार फिर बाहर निकला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एलटी ग्रेड भर्त्ती में फर्जीवाड़े का जिन्न एकबार फिर बाहर निकला और तीन अध्यापकों की नियुक्तियां निरस्त हो गयीं। चुन्नीगंज स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गजेंद्र कुमार पुत्र भगवानदीन निवासी उन्नाव ने गणित विषय के लिए कानपुर मंडल में आवेदन दिया था।

चयन के बाद गजेंद्र की नियुक्ति कन्नौज के ऊमरपुर विद्यालय में की गयी। लेकिन जब सत्यापन हुआ तो अंकपत्र संबंधी अभिलेख फर्जी निकले। जिसके चलते विभाग ने गजेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर नियुक्ति को निरस्त कर दिया। इसी तरह कमलेश कुमार पुत्र बेचेलाल निवासी हरदोई व सत्येंद्र कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी हरदोई ने क्रमश: सामान्य विषय और जीव विज्ञान में आवेदन किया था। चयन के बाद इन दोनों की नियुक्ति कन्नौज के ऊमपरपुर विद्यालय में हुई थी। लेकिन जांच के दौरान अंकपत्र फर्जी निकलने पर इनकी भी नियुक्तियों को निरस्त करने की बात विभागीय कर्मियों ने कही।
इस संबंध में डीआईओएस कन्नौज केपी सिंह यादव ने कहा पांच अध्यापकों पर कार्रवाई करते हुए पहले एफआईआर करायी गयी। फिर उनकी नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया।
नहीं रुक रहा फर्जीवाड़े का खेल
बीते कुछ दिनों पहले 10 सहायक अध्यापकों की नियुक्तियां निरस्त हुईं थीं। इसके बावजूद अंकपत्रों के फर्जीवाड़े का खेल नहीं रुक रहा है। अफसर इसको लेकर बहुत ज्यादा परेशान हैं।
Sponsored links :
null
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC