15 से 21 अप्रैल तक टीचर पिलाएंगे पोलियो ड्राप..स्कूल रहेंगे बंद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शहर में एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के चलते नगर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के सभी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी पोलियो ड्राप पिलाने में लगा दी है। इससे स्कूलों में शिक्षण कार्य और प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित रहेगी।  

सीएमओ ने इस बार पल्स पोलियो अभियान में हापुड़ नगर क्षेत्र के समस्त 21 प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 32 शिक्षक-शिक्षिकाओं और दो शिक्षामित्रों की ड्यूटी डोर-टू-डोर जाकर पोलियो ड्राप पिलाने में लगा दी है। 15 से 21 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा।
सीएमओ ने इस संबंध में नगर शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर नगरीय क्षेत्र के शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग की है। शिक्षा विभाग के अफसरों ने ऐसे समय में यह तुगलकी फरमान सुनाया है।
जब सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ स्कूल चलो अभियान भी चलाया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र के कुछ स्कूलों की अध्यापकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि स्कूल चलो अभियान, मिड-डे-मील और बीएलओ कार्य में पहले से ही ड्यूटी लगी हुई है।
ऐसे में पल्स पोलियो अभियान में भी ड्यूटी लगने से शिक्षकों के साथ साथ स्कूलों में नए एडमिशन के लिए आने वाले छात्रों को खासी दिक्कत होगी।
नगर शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अभियानों में ड्यूटी लगाने का काम स्वास्थ्य विभाग ही करता है। स्वास्थ्य अफसरों की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लिस्ट मांगी जाती है।
इस बार सीएमओ ने कोई लिस्ट नहीं मांगी। शिक्षा विभाग किसी भी हाल में स्कूलों को बंद नहीं होने देगा। यदि शिक्षकों को काम करना भी है तो वह स्कूल की टाइमिंग के बाद कर सकते हैं। शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से भी मिलने गया था। वहां से आश्वासन मिला है।
शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में सीएमओ और बीएसए से बात की जाएगी। - अनिल ढींगरा, डीएम, हापुड़
डोर-टू-डोर पल्स पोलियो अभियान में शिक्षकों की ड्यूटी लगने से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। ऐसे में वह बच्चे स्कूल छोड़कर चले जाएंगे, जिन्होंने नए सत्र में स्कूलों में एडमिशन लिया है। - सविता शर्मा, प्रधानाचार्या, लक्ष्मी कन्या जूनियर हाईस्कूल  
इन दिनों स्कूलों में नया सत्र शुरू हुआ है। प्रधानाचार्यों को मिड-डे-मील, स्कूलो चलो अभियान आदि सरकारी योजनाओं को भी देखना है। ऐसे मेें डोर-टू-डोर पल्स पोलियो जाने में शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा। - सुमन अग्रवाल, प्रधानाचार्य, शिवा पाठशाला 


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC