केस में अर्जेंसी नहीं लग सकती है क्योंकि तारीख जुडिशल आदेश से फिक्स : हिमान्शु राणा

माननीय उच्चत्तम न्यायालय में आज अधिवक्ता अमित पवन और आनंद नंदन जी द्वारा दाखिल एक परमादेश याचिका 158/2016 कल्पना चौबे व अन्य बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया व अन्य की सुनवाई आज 4 न• पर करायी और टीचर्स और शिक्षा मित्र मामले में लगातार लग रही तारीखों से आरटीई एक्ट के उल्लंघन का मामला
उठाया लेकिन माननीय न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी ने अब मामले को अंतिम रूप देने के लिए समस्त मुद्दे 27 जुलाई 2016 के लिए लगा दिए हैं।  उक्त याचिका का विरोध शिक्षा मित्र संगठन के अधिवक्ताओं ने किया था ।
साथियों जानता हूँ जितना निराश आप हैं उतना ही मैं भी हूँ परंतु न्यायपालिका के समकक्ष हमें उसी के रूप में चलना होगा ।
रणनीतियाँ लगातार बनाई जा रही हैं चाहे वो कोर्ट से लेकर सड़कों पर हमारे साथ हो रहे सौतेलेपन को लेकर हो ।
धैर्य रखिये ।
हर हर महादेव  आपका  हिमान्शु राणा  टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा, उत्तरप्रदेश
नोट :- इस केस में अर्जेंसी नहीं लग सकती है क्योंकि तारीख जुडिशल आदेश से फिक्स है । काम करने वालों को अपशब्द कहना आसान है लेकिन स्वयं से स्तिथि को जानना हो तो साथ आकर देखें क्या कर रहे हैं । शेष विस्तार से बाद में ।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC