Advertisement

मृतक आश्रित नियुक्ति में जमकर फर्जीवाड़ा

जागरण संवाददाता, आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित नियुक्ति में हुए फर्जीवाडे़ में विजिलेंस की टीम कार्यालय के चक्कर काट रही है। आरोपों में घिरे बाबू द्वारा पत्रावली उपलब्ध न कराने पर बीएसए ने बाबू का वेतन रोकने के लिए डीआइओएस को पत्र लिखा है।

बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित नियुक्ति में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है। एक साल से ज्यादा समय से इसकी जांच चल रही है। विजिलेंस द्वारा मृतक आश्रित नियुक्ति का काम देखने वाले बाबू से फाइलें मांगी गई हैं, लेकिन अब तक उन्होंने कोई भी दस्तावेज नहीं सौंपा है और न ही जांच अधिकारी के सामने पेश हुआ। सोमवार को विजिलेंस टीम बीएसए कार्यालय पहुंची। टीम को बताया कि संबंधित बाबू का स्थानांतरण डीआइओएस कार्यालय में हो गया है। बाबू द्वारा जांच में सहयोग न करने पर बीएसए ने डीआइओएस को पत्र लिखकर दस्तावेज न देने तक बाबू का वेतन रोकने की बात कही है। वहीं, विजिलेंस की टीम अब बाबू की तलाश में डीआइओएस कार्यालय में दस्तक देने की तैयारी कर रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news