Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आठ प्राथमिक शिक्षकों का वेतन रोका, दो निलंबित

गोरखपुर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को ही बीएसए की टीम ने दर्जन भर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान शिक्षकों की उदासीनता की पोल खुल गई। अनुपस्थिति और अनियमिता को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने 1 अनुचर और 8 शिक्षकों का वेतन रोक दिया। दो निलंबित कर दिए गए है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार बीएसए ओम प्रकाश यादव के निर्देश पर दर्जन भर विद्यालयों को चेक किया गया। कौड़ीराम स्थित जूनियर हाईस्कूल बेलीपार में अध्यापक अनुपम राय और अनुचर विवेकानंद पांडेय गायब थे। इनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। बांसगांव स्थित बहीडाड़ी द्वितीय में शिक्षक संतोष सिंह पिछले 9 जुलाई से गायब हैं। इन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं, दो दिन से अनुपस्थित कृष्णभान सिंह और शालू व ममता का वेतन रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय बहीडाड़ी प्रथम की स्थिति तो अत्यंत दयनीय थी। विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं थे। मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट और अन्य अभिलेख प्रधानाध्यापक विनीता सिंह अपने घर रखती हैं। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अनुपस्थित बंदना सिंह और रेनू राय का भी एक दिन का वेतन काटा गया है। जिला परियोजना अधिकारी ने भी उरुवा स्थित प्राथमिक विद्यालय तईपार का निरीक्षण किया। अध्यापक रमेश सिंह गैरहाजिर थे। संध्या देवी 5 से 7 बच्चों को पढ़ा रही थीं। परियोजना निदेशक ने जब उनसे कुछ सवाल किया तो वह बगले झांकने लगीं। इन दोनों अध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक रोक लिया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates