Breaking Posts

Top Post Ad

16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा : प्रशिक्षण पूरा करने से पहले ही टीईटी कर ली पास

इलाहाबाद । प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रही 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि डीएड/बीएलएड करने वालों ने अपना
प्रशिक्षण पूरा करने से पहले ही टीईटी पास कर ली, जबकि नियम यह है कि बिना प्रशिक्षण पूरा किए टीईटी नहीं दे सकते है।
बीटीसी प्रशिक्षितों का आरोप है कि समायोजित शिक्षामित्रों को 16448 शिक्षकों की भर्ती में बिना एनओसी के मौका दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश बीएसए नहीं मान रहे हैं। आरोप है कि जिले में 15 हजार शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाली एक महिला अभ्यर्थी ने डीएड प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र लगाया था, जबकि 16448 शिक्षकों की भर्ती में उसने बीएलएड का प्रमाण पत्र लगा दिया। इसी तरह एक अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल हुआ, उसने बीटीसी करते समय स्नातक का दूसरा प्रमाण पत्र लगाया है, जबकि शिक्षक भर्ती में दूसरे विवि का प्रमाण पत्र लगा दिया। इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि शिक्षामित्रों को बिना एनओसी के काउंसलिंग में नहीं शामिल किया गया है, यदि किसी अभ्यर्थी को शिकायत है तो वह आरटीआई से जानकारी मांगकर देख सकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती में अभी मात्र काउंसलिंग हुई है, प्रमाण पत्रों की जांच के समय मिली शिकायतों पर गौर किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook