Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिला और दिव्यांगों को मिले मनमाफिक विद्यालय: 16448 शिक्षक भर्ती

मैनपुरी: 16 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 228 नए शिक्षकों को रविवार को विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटित कर दिए गए। इन सभी नवनियुक्त शिक्षकों को एकल और बंद विद्यालयों में नियुक्ति पत्र जारी होंगे।

16 हजार 448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए 16 व 17 अगस्त को काउंसि¨लग प्रक्रिया पूरी हुई थी। इस प्रक्रिया के बाद समायोजित शिक्षकों को नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था। जिले में प्रक्रिया से बाहर हुए 87 समायोजित शिक्षक अनापत्ति प्रमाण पत्र काउंसि¨लग से पूर्व दाखिल नहीं कर पाए थे। लेकिन न्यायालय ने इन्हें राहत देते हुए बिना एनओसी के ही प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश जारी किया था। न्यायालय के आदेश के बाद जारी हुई चयन सूची में ये समायोजित शिक्षक शामिल कर लिए गए हैं।

रविवार को दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से तीन-तीन विद्यालयों के विकल्प लिए गए और समिति ने अभ्यर्थी के सामने ही उसे विद्यालय आवंटित कर दिया। 228 विद्यालयों में नए शिक्षकों के पहुंचने से इन विद्यालयों में शिक्षक कार्य ठीक से होने की उम्मीद जाग गई है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामकरन यादव ने बताया कि जिले में कुछ विद्यालय शिक्षक विहीन थे उनमें प्राथमिकता के आधार शिक्षक भेजे गए हैं। एकल विद्यालयों में भी शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। दो दिनों के अंदर इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी होंगे।
  • 5 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में कोई वकील बीच में नही बोलेगा न ही 5 अक्टूबर तक कोई अंतरिम सुनवाई के लिए कोर्ट आएगा : सुप्रीम कोर्ट
  • टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव
  • क्या हिमांशु राणा ...अगर 5 oct को निर्णय दे दिया तो शि मि केस अलग होने से तुम्हें याची राहत कैसे मिलेगा
  • हमारा उद्देश्य केवल हर हाल में जल्द से जल्द इस मनहूष 72825 भर्ती को फाईनल डिसपोज कराना है : गगन कुमार सोनी
  • शिक्षा मित्रों की भर्ती रद्द होने पर और B ED tet वालों के समायोजन की आशंका से BTC धारी चिंतित , कहा बी एड प्राइमरी के योग्य नहीं
  • हिमांशु राणा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही, शिक्षा मित्रों का जाना तय, सरकार पर सवाल उठाये
  • असमायोजित शिक्षा मित्रों ने मान देय 30000 रुपये महीना करने के लिये मुख्यमंत्री को खत लिखा
  • ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
  • शीर्ष कोर्ट की सुनवाई : NCTE को गाइड लाइन्स स्पष्ट करनी चाहिये थी
  • sponsored links:
    ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

    إرسال تعليق

    0 تعليقات

    latest updates

    latest updates

    Random Posts