Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPSC: सिविल सेवा में घट सकती है अधिकतम उम्र सीमा

नई दिल्ली, प्रेट्र : सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को झटका लग सकता है। आइएएस और आइपीएस चयन परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष से कम की जा सकती है।

माना जा रहा है कि एक विशेषज्ञ समिति ने इस बारे में सिफारिश की है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पिछले साल पूर्व मानव संसाधन विकास सचिव और सेवानिवृत आइएएस अफसर बीएस बासवान की अगुवाई में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। हाल ही इसने अपनी रिपोर्ट यूपीएससी को सौंप दी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कमेटी ने सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा घटाने की सिफारिश की है। यूपीएससी पैनल की सिफारिशों पर कार्मिक मंत्रलय के साथ चर्चा भी करने वाला है। पैनल ने परीक्षा के तौरतरीकों, प्रश्नपत्रों की संख्या, संरचना और अवधि, मार्किग स्कीम, अंकों के महत्व सहित कई पहलूओं को जांचा परखा।1 कमेटी का कार्यकाल छह माह तय था लेकिन बाद में इसे छह महीने का विस्तार दिया गया। सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के स्तर पर किया जाता है। इसके जरिए आइएएस, आइएफएस, आइपीएस और अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है। 1परीक्षा के ताजातरीन नोटिफिकेशन के अनुसार एक अगस्त 2016 को अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गो को अधिकतम उम्र सीमा में छूट है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates