टीईटी-11 के साढ़े चार लाख सर्टिफिकेट गुरुवार की रात 12 बजे के बाद रद्दी के टुकड़े की तरह हो गए। अब 2011 में पहली बार आयोजित टीईटी के आधार पर कोई शिक्षक बनने के लिए दावेदारी नहीं कर सकेगा। यूपी में पहली बार 13 नवंबर 2011 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हुई थी।
इसका रिजल्ट 25 नवंबर 2011 को घोषित किया गया। प्रमाणपत्र की वैधता पांच साल थी। टीईटी-11 में प्राथमिक स्तर में 2.99 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर में 2.73 लाख कुल तकरीबन पांच लाख 72 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे। टीईटी-11 में सफल अभ्यर्थियों को पांच सालों में चार भर्ती 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक, प्राइमरी स्कूलों में 9770 व 10800 सहायक अध्यापक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में अवसर मिला।
30 को शिक्षा निदेशालय का करेंगे घेराव
इलाहाबाद। बारह लाख बीएड उत्थान जनमोर्चा की ओर से 30 नवंबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा। पहले बेरोजगार बालसन चौराहे पर धरना देंगे। वहां से जुलूस की शक्ल में शिक्षा निदेशालय पहुंचेंगे और घेराव करेंगे। प्रमुख मांगों में राजकीय कॉलेजों की एलटी भर्ती लिखित परीक्षा से कराने, उच्च प्राथमिक स्कूलों में 50 प्रतिशत भर्ती बीएड अभ्यर्थियों से करने और उर्दू की तरह अन्य विषयों की भर्ती करने की मांग शामिल है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इसका रिजल्ट 25 नवंबर 2011 को घोषित किया गया। प्रमाणपत्र की वैधता पांच साल थी। टीईटी-11 में प्राथमिक स्तर में 2.99 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर में 2.73 लाख कुल तकरीबन पांच लाख 72 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे। टीईटी-11 में सफल अभ्यर्थियों को पांच सालों में चार भर्ती 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक, प्राइमरी स्कूलों में 9770 व 10800 सहायक अध्यापक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में अवसर मिला।
- अंतिम फैसला अगर अकादमिक के पक्ष में आया , तो भी टेट मेरिट से चयनित सुरक्षित : Mission 72825
- टीईटी-11 के साढ़े चार लाख सर्टिफिकेट बेकार
- एक शिक्षक को शिक्षण के दौरान ध्यान में रखने योग्य बातें
- बिना टेट मेरिट से हुई सारी भर्ती सुप्रीम कोर्ट से हो जायेगी रद्द : UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- कहानी टीईटी मेरिट व टीईटी वेटेज की (अवश्य पढ़ें): अकादमिक मेरिट से हुई समस्त भर्तियाँ घेरे में
30 को शिक्षा निदेशालय का करेंगे घेराव
इलाहाबाद। बारह लाख बीएड उत्थान जनमोर्चा की ओर से 30 नवंबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा। पहले बेरोजगार बालसन चौराहे पर धरना देंगे। वहां से जुलूस की शक्ल में शिक्षा निदेशालय पहुंचेंगे और घेराव करेंगे। प्रमुख मांगों में राजकीय कॉलेजों की एलटी भर्ती लिखित परीक्षा से कराने, उच्च प्राथमिक स्कूलों में 50 प्रतिशत भर्ती बीएड अभ्यर्थियों से करने और उर्दू की तरह अन्य विषयों की भर्ती करने की मांग शामिल है।
- अब जूनियर भर्ती को कोई खतरा नही , यदि एकेडमिक मेरिट गलत तो टेट मेरिट गलतियों का पुलिंदा
- 16वें संशोधन को चुनौती , टीईटी प्राप्तांक को वरीयता देने का मामला सर्वोच्च न्यायालय रेफर
- UP में सपा सरकार की मनमानी ने शिक्षक भर्ती को पचड़े में फंस दिया , भर्ती सुप्रीम कोर्ट रेफर
- एलटी भर्ती लिखित परीक्षा कराने को लेकर बीएड डिग्रीधारक 30 को शिक्षा निदेशालय का करेंगे घेराव
- शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती के नाम पर ठगी
- आइये हम आपको अवगत कराते चले उन 4 फ्रेम बिंदुओं से,,,,,जिसकी वजह से आज CJ सर ने मामले को निस्तारित किया........
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات