इलाहाबाद : लंबे समय से एक ही जगह जमे खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के तबादलों में अफसरों को ही झुकना पड़ा है। शासन की नीति के अनुरूप एक ही मंडल में दस साल से तैनात रहने वाले अधिकारियों को दूसरे मंडलों में भेजने का आदेश हुआ, लेकिन बड़ी संख्या बीईओ ने नहीं माना।
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की तर्ज पर विकासखंड मुख्यालयों में तैनात खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला करने के लिए इस बार शासन के निर्देश पर नीति बनाई गई थी। हालांकि बाद में यह तय हुआ कि खंड शिक्षाधिकारियों के लिए अलग से नीति जारी नहीं की जाएगी, बल्कि शासन ने बीते मई में जो तबादला निर्देश जारी किए हैं उसके तहत फेरबदल होंगे। शासन ने एक ही मंडल में दस वर्ष से जमे अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया था। इसी आदेश को खंड शिक्षाधिकारियों पर लागू किया गया। प्रदेश भर में ऐसे शिक्षाधिकारियों की तादाद 96 थी। चिन्हित अधिकारियों को बीते जून व जुलाई माह में ही दूसरे मंडलों में भेजने के लिए आदेश जारी हुए। उनमें से तमाम ने आदेश का अनुपालन किया, लेकिन ऐसे अफसरों की भी कमी नहीं थी, जिन्होंने आदेश नहीं माना। हालांकि अफसरों की सख्ती से जिन बीईओ का तबादला हुआ उन सभी को कार्यमुक्त कर दिया गया था। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसर भी बीईओ की मनमानी से खफा थे इसीलिए कुछ को छोड़कर किसी के आदेश को रद या फिर संशोधित नहीं किया गया। दिसंबर माह में भी करीब डेढ़ दर्जन बीईओ ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। इसी बीच पांच बीईओ का तबादला आदेश संशोधित किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिन बीईओ का तबादला हुआ है उन्हें दूसरे मंडलों में जाना ही होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने से पहले किसी का भी अवकाश स्वीकृत नहीं होगा।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- अनुदेशकों की जल्द होगी काउन्सलिंग, सचिव ने माँगा एनआईसी से माँगा डाटा
- आचार संहिता से पहले होंगे तबादले, शासन के विशेष सचिव ने शिक्षा अधिकारियों को जारी किया आदेश
- 12460 शिक्षक भर्ती हेतु आज तक जारी जिलावार विज्ञापन: देखने के लिए क्लिक करें
- कर्मचारियों और शिक्षकों को दो फीसदी डीए देने का शासनादेश जारी
- 17 जातियों को अनुसूचित जाति में दर्ज करने का शासनादेश जारी, इनको किया गया शामिल देखें सूची
- आप सभी 'आदर्श आचार संहिता' को अपने दिमाग से निकाल दीजिये : मयंक तिवारी
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की तर्ज पर विकासखंड मुख्यालयों में तैनात खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला करने के लिए इस बार शासन के निर्देश पर नीति बनाई गई थी। हालांकि बाद में यह तय हुआ कि खंड शिक्षाधिकारियों के लिए अलग से नीति जारी नहीं की जाएगी, बल्कि शासन ने बीते मई में जो तबादला निर्देश जारी किए हैं उसके तहत फेरबदल होंगे। शासन ने एक ही मंडल में दस वर्ष से जमे अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया था। इसी आदेश को खंड शिक्षाधिकारियों पर लागू किया गया। प्रदेश भर में ऐसे शिक्षाधिकारियों की तादाद 96 थी। चिन्हित अधिकारियों को बीते जून व जुलाई माह में ही दूसरे मंडलों में भेजने के लिए आदेश जारी हुए। उनमें से तमाम ने आदेश का अनुपालन किया, लेकिन ऐसे अफसरों की भी कमी नहीं थी, जिन्होंने आदेश नहीं माना। हालांकि अफसरों की सख्ती से जिन बीईओ का तबादला हुआ उन सभी को कार्यमुक्त कर दिया गया था। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसर भी बीईओ की मनमानी से खफा थे इसीलिए कुछ को छोड़कर किसी के आदेश को रद या फिर संशोधित नहीं किया गया। दिसंबर माह में भी करीब डेढ़ दर्जन बीईओ ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। इसी बीच पांच बीईओ का तबादला आदेश संशोधित किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिन बीईओ का तबादला हुआ है उन्हें दूसरे मंडलों में जाना ही होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने से पहले किसी का भी अवकाश स्वीकृत नहीं होगा।
- NCTE का लेटर : जाने क्या होगा LT ग्रेड भर्ती का और गुणांक धारियों का भविष्य
- Multi Tasking (Non-Technical) Staff Exam 2016 : 24 दिसम्बर से शुरू होंगे आवेदन : लास्ट डेट 20 जनवरी
- CM अखिलेश ने खोला 60 हजार भर्तियों का बंपर पिटारा, कीजिए आवेदन और पाइए नौकरी!
- निकट भविष्य में 22/02/2017 की सुनवाई बहुत ही भीषण होगी : Mission 72825
- समायोजन और ट्रेनिंग दोनों को सर्वोच्च न्यायलय से न्याय मिलना तय
- 72825 प्रशिक्षु बगैर सर्विस रूल से हैं, शिक्षामित्र अवैध हैं , 99 हजार सर्विस रूल के अल्ट्रावायरस क्लॉज़ से सेलेक्ट : UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- याची भाइयों अब आपको बारी है , अबकी बार आर या पार : अजय ठाकुर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات