Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल 5 मई से फिर सुनवाई होने को है और लगातार तीन डेट चलेगी , परिणाम आपके हक़ में : अजय ठाकुर

कल 5 मई से फिर सुनवाई होने को है और लगातार तीन डेट चलेगी ,आप लोगो को सूचित किया जाता है संगठन इस समय आर्थिक संकट में है पैरोकारी प्रभावित हो रही है,इतने कम समय में आप लोगो के लिए सीनियर अधिवक्ता नहीं हो पा रहा है,आप आज हर हाल में।
सहयोग करें जिससे वकील किये जा सके
आप सभी ने 11 अप्रैल की सुनवाई,26 अप्रैल और 27 अप्रैल और 2 मई और 3 मई हेतु कुल 5 सुनवाई हेतु हरगोविंद के खाते में 56000 हजार का सहयोग किया था,और नगद 24 हजार मीटिंग में मिला था,
और खर्चा उपरोक्त पाँच डेट में 1 लाख 72 हजार हुआ
अब आप खुद सोच लो आपका सहयोग कितना महत्वपूर्ण है ,अंतिम और फाइनल सुनवाई है मैं बार बार कहता आया हूँ मामला 5-7 डेट चलेगा जिन लोगो को बताया है आज उन्हें वो याद आ रहा होगा,5 डेट लग चुकी लगातार और 3 डेट बाकी है ,अब भी बता रहा हूँ न्याय निश्चित मिलेगा बस हार हम नहीं मान रहे तो आप क्यों मान रहे है,पूरी ऊर्जा के साथ एक बार पूरी शिद्दत से सपोर्ट करिये परिणाम आपके हक़ में। आएगा वादा है।।
#सहयोग_अपील
सक्रीय साथियों और प्रदेश के सभी अजय ठाकुर टीम से जुड़े याचियों से अपील है,की वे अपना बहुमूल्य धन और सहयोग इस अंतिम सुनवाई में दे रहे है, आशा ही नहीं पूर्ण भरोषा है आप सभी के सहयोग से हम ये किला अवश्य जीतेंगे
उम्मीद करता हूँ आप सभी जल्द सहयोग निम्न खाते में करके अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और इस अंतिम सुनवाई मैं अपना योगदान अवश्य करें
अजय ठाकुर टीम में जुड़े समस्त याची अपनी आइये 14/15,आइये 6, आइये 96 की पैरोकारी हेतु सहयोग अवश्य करें

ये समय आपसी विवादों का नहीं बल्कि एक जुटता से सफलता के प्रति कटिबद्ध होकर कार्य का है।
जय महाकाल
हमारी टीम से जुड़ा हर व्यक्ति अपने दायित्व को समझ कर सहयोग करें,
आप किसी भी सूचना या रसीद भेजने के लिए मेरे नम्बर
9719158589 का प्रयोग करें
धन्यवाद
जय महाकाल
आपका
अजय ठाकुर
9719158589
हम ये लड़ाई जीत रहे है
उपरोक्त खाते में किये गए सहयोग से आपको लगातार अवगत कराया जा रहा है आपसे आशा है आज हर हाल में। सहयोग कर रसीद मुझे इसी नम्बर पर भेजने का कष्ट करेंगे
आप लोगो ने अभी तक 3500 का सहयोग खाते में भेजा है जिसके लिए मैं धन्यवाद देता हूँ
हमारा कार्य आपको अंतिम परिणाम में। दिखाई देगा फेसबुक और whats app पर नहीं ,कियोंकि वास्तविक पैरोकारों को समय ही नहीं मिल पा रहा फेसबुक और whats app का ....
धैर्य और साहस और पूरी ऊर्जा से साथ दें परिणाम आपके हक़ में आ रहा है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts