शिक्षामित्र संबंधी केस पर मेरा दृष्टिकोण : एक समय था जब बेसिक में लगभग कक्षा 8 तक पढ़े हुए शिक्षक पढ़ाया करते थे। उनका वेतन उनके परिवार को भरपेट भोजन देने के लिए भी पर्याप्त नहीं होता था
अरे जिन्होंने वर्षों तक बहुत कम संसाधनो के साथ काम किया है अगर आज उनके जीवन में कुछ सुख का समय आया है तो हम टिप्पणी करने वाले कौन होते हैं। या फ़िर उस समय भी हम इनके पक्ष में आवाज़ उठाते जब समान कार्य पर एक को 35000 तो वहीं इनको 2500 मिल रहे थे। हाँ यदि ये लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन न करें तो ये निन्दा के पात्र होंगे।
यद्यपि इस व्यवस्था का मैं शिकार हुआ हूँ दो विषयों में परास्नातक; बी0 एड0; एम0 एड; पी-एच0 डी0; नेट;आज तक हुए सभी प्रकार के टेट व सी टेट उत्तीर्ण कर चुका हूँ फिर भी अचयनित हूँ। यदि कोई यह सोच रहे हों कि यह योग्यता यूँ ही अर्जित कर ली होगी वास्तव में कुछ नहीं होगा तभी ..... !
तो आपको बता दूँ दो बार पीजीटी ,दो बार टीजीटी ,एक बार उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राजकीय इण्टर कॉलेज प्रवक्ता ,उ0प्र0 डायट प्रवक्ता आदि अनेक परीक्षाएँ माता पिता के आशीष और ईश्वर की कृपा से क्वालीफाई कर चुका हूँ। टेट 2011 में 111 अंक होने पर भी अचयनित हूँ फिर भी चाहता हूँ जिन्हें नौकरी मिल गयी है वे हटाए न जाएँ। किसी की छीनकर मुझे दी जाए तो मुझे नहीं चाहिए। क्योंकि इसमें इनका क्या दोष है ? दोषी तो सरकारों का है जो वोट के लिए ऐसे कृत्य करती हैं जो कालान्तर में समस्याएँ उत्पन्न करते हैं। वैसे भी यह सब हमारी ही पार्टी का किया धरा है। क्या वह नहीं जानती थी कि आगे यह स्थिति आएगी ? जानती थी तो योग्यतानुसार चयन करती किन्तु उसे ज्ञात था कि इतने कम पारिश्रमिक में योग्य लोग नहीं आएँगे क्योंकि इससे कई गुना अधिक उन्हें प्राइवेट संस्थाओं में मिल जाएगा । इसलिए इण्टर वालों को चुना गया क्योंकि उन्हें यह भी ज्ञात था कि इस स्तर पर पढ़ाने के लिए उनकी योग्यता पर्याप्त है।उस समय तो तात्कालिक लाभ की चिन्ता थी बस।अपना काम निकल जाए बाकी आगे का जब होगा तब देखा जाएगा।
रही बात नौकरी के समय रखी गयीं शर्तों की तो उन जैसी अनेक शर्तों का इन्हीं सरकारों और न्यायालयों ने ( जो आज नाममात्र की न्यायालय रह गयी हैं) उन शर्तों का उल्लंघन कर आगे की पीढ़ी को ग़लत रास्ता दिखाने का काम किया है।
मेरी इस पोस्ट का उद्देश्य योग्यता की उपेक्षा करना नहीं है किन्तु विचार करना है कि यह तुष्टिकरण की राजनीति कितनी उचित है ?
शोशल मिडिया की खबरों और पदाधिकारियो से टेलीफोनिक वार्ता सेयह स्पस्ट है कि आज की बहस टेट या नान टेट पर होनी है जिसमे संगठनों द्वारा हायर किये गए वरिष्ट अधिवक्ता आप के पक्ष को कोर्ट में रखगे ऐसी स्तिथि में देवीलाल जी के तरफ से आज वी शेखर और आर के सिंह कोर्ट में रहेंगे आज सीनियर की बहस से बहुत कुछ स्पस्ट हो जायेगा जो हमारे सर्विस की रूप रेखा तय करेगा सोमवार लास्ट मूमेंट में आखिरी दांव अभिषेक मनु सिंघवी सीनियर लॉयर के द्वारा टेट एलिज्वेलिटी पर रखा जायेगा
2 दिन का समय हे आपस में रॉय मन्त्रणा करके देवीलाल जी को आखिरी और प्रभवी सहयोग प्रदान करें
बिलकुल अवगत कराया जाएगा सर।
वकीलों के पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी वकील यथावत रहेंगे।
टीम के पास अब आर्थिक संकट समाप्त हो गया है। इसीलिए तो sst अपील कर रही है कि जिस किसी के slp पर सीनियर वकील नहीं हैं वह अवगत कराएं जिससे sst उस slp पर भी सीनियर वकील खड़ा कर सके।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- LIVE : कोर्ट नंबर 13 में 61 पर शिक्षामित्रों के केस की सुनवाई शुरू
- कोर्ट में पहुँचे rte 2009 के जनक, ईश्वर करे आज rte2009 पर बहस हो जिसमें कपिल सिब्बल जी बहस करे।: कोर्ट के बाहर की फोटो
- LIVE : सुनवाई प्रारम्भ : सर्वोच्च न्यायालय ................. कोर्ट न. 13 आइटम न. 61
- शिक्षामित्रों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण: क्योंकि आज होगी अहम सुनवाई
- UPTET SHIKSHAMITRA LIVE Court : कोर्ट नंबर 13 ओपन हो चुका है जिसमे आइटम नंबर 601 की सुनवाई प्रारंभ
- शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीमकोर्ट में आगे की बहस 2 बजे से, लाइव और लगातार अपडेट के लिए इस पोस्ट पर क्लिक कर जुड़े रहें
- आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के लिये मजबूत तैयारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला जी के साथ में कोर्ट नंबर 13 में उपस्थित
अरे जिन्होंने वर्षों तक बहुत कम संसाधनो के साथ काम किया है अगर आज उनके जीवन में कुछ सुख का समय आया है तो हम टिप्पणी करने वाले कौन होते हैं। या फ़िर उस समय भी हम इनके पक्ष में आवाज़ उठाते जब समान कार्य पर एक को 35000 तो वहीं इनको 2500 मिल रहे थे। हाँ यदि ये लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन न करें तो ये निन्दा के पात्र होंगे।
यद्यपि इस व्यवस्था का मैं शिकार हुआ हूँ दो विषयों में परास्नातक; बी0 एड0; एम0 एड; पी-एच0 डी0; नेट;आज तक हुए सभी प्रकार के टेट व सी टेट उत्तीर्ण कर चुका हूँ फिर भी अचयनित हूँ। यदि कोई यह सोच रहे हों कि यह योग्यता यूँ ही अर्जित कर ली होगी वास्तव में कुछ नहीं होगा तभी ..... !
तो आपको बता दूँ दो बार पीजीटी ,दो बार टीजीटी ,एक बार उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राजकीय इण्टर कॉलेज प्रवक्ता ,उ0प्र0 डायट प्रवक्ता आदि अनेक परीक्षाएँ माता पिता के आशीष और ईश्वर की कृपा से क्वालीफाई कर चुका हूँ। टेट 2011 में 111 अंक होने पर भी अचयनित हूँ फिर भी चाहता हूँ जिन्हें नौकरी मिल गयी है वे हटाए न जाएँ। किसी की छीनकर मुझे दी जाए तो मुझे नहीं चाहिए। क्योंकि इसमें इनका क्या दोष है ? दोषी तो सरकारों का है जो वोट के लिए ऐसे कृत्य करती हैं जो कालान्तर में समस्याएँ उत्पन्न करते हैं। वैसे भी यह सब हमारी ही पार्टी का किया धरा है। क्या वह नहीं जानती थी कि आगे यह स्थिति आएगी ? जानती थी तो योग्यतानुसार चयन करती किन्तु उसे ज्ञात था कि इतने कम पारिश्रमिक में योग्य लोग नहीं आएँगे क्योंकि इससे कई गुना अधिक उन्हें प्राइवेट संस्थाओं में मिल जाएगा । इसलिए इण्टर वालों को चुना गया क्योंकि उन्हें यह भी ज्ञात था कि इस स्तर पर पढ़ाने के लिए उनकी योग्यता पर्याप्त है।उस समय तो तात्कालिक लाभ की चिन्ता थी बस।अपना काम निकल जाए बाकी आगे का जब होगा तब देखा जाएगा।
रही बात नौकरी के समय रखी गयीं शर्तों की तो उन जैसी अनेक शर्तों का इन्हीं सरकारों और न्यायालयों ने ( जो आज नाममात्र की न्यायालय रह गयी हैं) उन शर्तों का उल्लंघन कर आगे की पीढ़ी को ग़लत रास्ता दिखाने का काम किया है।
मेरी इस पोस्ट का उद्देश्य योग्यता की उपेक्षा करना नहीं है किन्तु विचार करना है कि यह तुष्टिकरण की राजनीति कितनी उचित है ?
शोशल मिडिया की खबरों और पदाधिकारियो से टेलीफोनिक वार्ता सेयह स्पस्ट है कि आज की बहस टेट या नान टेट पर होनी है जिसमे संगठनों द्वारा हायर किये गए वरिष्ट अधिवक्ता आप के पक्ष को कोर्ट में रखगे ऐसी स्तिथि में देवीलाल जी के तरफ से आज वी शेखर और आर के सिंह कोर्ट में रहेंगे आज सीनियर की बहस से बहुत कुछ स्पस्ट हो जायेगा जो हमारे सर्विस की रूप रेखा तय करेगा सोमवार लास्ट मूमेंट में आखिरी दांव अभिषेक मनु सिंघवी सीनियर लॉयर के द्वारा टेट एलिज्वेलिटी पर रखा जायेगा
2 दिन का समय हे आपस में रॉय मन्त्रणा करके देवीलाल जी को आखिरी और प्रभवी सहयोग प्रदान करें
बिलकुल अवगत कराया जाएगा सर।
वकीलों के पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी वकील यथावत रहेंगे।
टीम के पास अब आर्थिक संकट समाप्त हो गया है। इसीलिए तो sst अपील कर रही है कि जिस किसी के slp पर सीनियर वकील नहीं हैं वह अवगत कराएं जिससे sst उस slp पर भी सीनियर वकील खड़ा कर सके।
- शिक्षामित्र संबंधी केस पर मेरा दृष्टिकोण: Facebook post by Govind Dixit
- सभी शिक्षा मित्र समायोजित शिक्षको से विशेष अपील: गाजी इमाम आला
- माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिका है 175000 परिवारों का भविष्य
- LIVE : आज शिक्षामित्रों के ही अधिवक्ता बहस करेंगे , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्र समायोजन बचाने हेतु दिये गए हर तर्क खारिज
- Live Updates ..... आज से फिर शुरू होगी शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीमकोर्ट में बहस, 2 बजे से लाइव और लगातार अपडेट के लिए इस पोस्ट पर क्लिक कर रहें जुड़े
- UPTET SHIKSHAMITRA CASE HEARING DETAILS: शिक्षामित्रों की आज की सुनवाई के विवरण
- सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई से डरे शिक्षामित्रों ने भारी चंदे की झोली
- फर्जी दस्तावेजों के सहारे सहायक अध्यापक की नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर मुकदमा होगा दर्ज
- शिक्षामित्रों का महासंग्राम आज दो बजे शीर्ष अदालत में फिर होगा शुरू कौन होगा इस संग्राम में विजेता ...???
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Please Share a Your Opinion.: