आज की सुनवाई की जानकारी सबको मिल गयी होगी,,,, अब आगे संभावित कार्यवाही निम्न है

आज की सुनवाई की जानकारी सबको मिल गयी होगी,,,, अब आगे संभावित कार्यवाही निम्न है :-
🎯अब 8 मई को सबसे पहले शिक्षामित्र समायोजन मामले की सभी विरोधी पार्टियों के सब्मिशन्स लिए जायेंगे।
🎯दूसरे घंटे में बहुप्रतीक्षित बेस ऑफ़ सेलेक्शन मामले में 99 हजार भर्तियों के मामले पर सुनवाई होगी और 9 मई को सभी विवादित मुद्दों पर बहस के बाद सभी निर्णय रिज़र्व कर लिए जायेंगे।
✌इसका मतलब हमारे मुद्दे की सुनवाई के लिए संभावित (8 मई को 3 बजे से 4 बजे तक और 9 को अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक) समय मिलेगा।
हमारे पास सिर्फ दो दिन हैं, दो सीनियर अधिवक्ता लाने हैं, दो दिन की बहस बची है।
🤔✔ हम अब किसी भी प्रकार का रिस्क लेने की स्थिति में नहीं हैं। जिस हिसाब से सहयोग मिल रहा है 8 मई की बहस की व्यवस्था हो जायेगी,,,,, लेकिन 9 मई के लिए हमें अतिरिक्त प्रयास करना होगा,,,, जिसमें आपकी सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है।
🙏✌☑✔ ईश्वर हम सबके हृदय में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करे और सबका कल्याण करे।
शुभ रात्रि,,, प्रेम वर्मा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق