महत्वपूर्ण सूचना : हमारी SLP पर पैरवी के लिए टीम द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता हायर : बीटीसी एकेडमिक शिक्षक टीम

महत्वपूर्ण सूचना :-
कल यानी 05/05/2017 को कोर्ट नं 13 आइटम नं.61 पर 2 बजे से शिक्षामित्र मामले पर सुनवाई होगी। कल की लिस्ट मे अपना भी केस लिस्टेड है।
🎯*15वे और 16 वे अमेंडमेंट से हुई समस्त भर्तियों के सापेक्ष बीटीसी एकेडमिक टीम की तरफ से दाखिल याचिका :📗 *SLP- 2932/17, AJAY TRIPATHI & ORS VS STATE OF UP & ORS* पर सुनवाई के लिए हमारा पैनल पूर्ववत है।
🎓*हमारी SLP पर पैरवी के लिए टीम द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता 💥 Senior Adv.-Nidesh Gupta ( सर्विस मैटर विशेषज्ञ) Senior Adv V. Giri( संविधान मामले विशेषज्ञ) के साथ अधिवक्ता राज कुमार सिंह जी & AOR स्वरूपमा चतुर्वेदी को हायर किया गया है।*
☑कल यदि शिक्षामित्र मामला जल्दी निपट जाता है और हमारे मामले की सुनवाई होती है तो हमारी तरफ से तैयारी पूरी है,, फ़िलहाल इसकी सम्भावना कम ही दिखती है।
✌अगली दो तिथियां 8 और 9 मई हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होने वाली हैं और शत-प्रतिशत सम्भावना है कि बेस ऑफ़ सेलेक्शन और एकेडमिक भर्ती विवाद का निपटारा हो जायेगा। इसलिए हमारी सबसे जरुरी आवश्यकता अधिवक्ताओं की फीस की है जो आपके सहयोग से ही पूर्ण हो सकती है।
🙏कृपया सहयोग बनायें रहें। खाते की डिटेल बैनर में दी जा रही है।
धन्यवाद एवं आभार।
प्रेम वर्मा, अवेश विक्रम सिंह, अजय ओमी, अक्षत पांडे, आशीष यादव, अमित वर्मा एंड समस्त बीटीसी एकेडमिक शिक्षक टीम।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق