Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET SHIKSHAMITRA सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई के सार,, BY SHIKSHAMITRA LEADER

पूर्व निर्धारित समय के अनुसार आज साढ़े ग्यारह कोर्ट में सुनवाई हुई।सबसे पहले टेट पक्ष की वकील बिभा मकीजा ने आर्गुमेंट किया।उसके बाद 72825 मैटर में सर्विस मैटर पर पड़ी याचिका पर snr अधिवक्ता अजीत
कुमार सिन्हा ने 72825 को सर्विस रूल्स पर न होने की बात कही साथ ही इस याचिका में 2200 याचियों की 1 IA फ़ाइल हुई उसको कंसीडर करने के लिए अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी यह याचिका 7 dec 2015 से
पहले की है और 7dec को 1100 याची राहत पाए हुए हैं ,इसके बाद कोर्ट ने 2200 बीएड टेट याचिओ की IA को कंसीडर किया ।उसके बाद शिक्षा मित्र केस में सबसे पहले सरकारी अधिवक्ता आर0 वेंकट रमणी जी ने

आर्गुमेंट शुरू किया और लगभग डेढ़ घंटा सरकार का पक्ष रखा।जिसपर कोर्ट ने चुपचाप आर्गुमेंट सुना ओर नोट किया कहीं कोर्ट संतुष्ट दिखी तो कई क्रोस क्वेश्चन किये।उसके बाद बीएड टेट की ओर से आनंद नंदन ने अपना पक्ष रखा बही शिक्षा मित्रों के समायोजन का लीगली विरोध किया।उसके बाद शिक्षा मित्रों की ओर से snr अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने लगभग 15 मिनट अधिक लंबा न खींचकर सार्थक आर्गुमेंट करके चले गए।उसके बाद snr अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस ने लगभग 10 मिनट आर्ग्यूमेंट्स किया।अंत मे शिक्षा मित्रों की ओर से मीनाक्षी लेखी ने शार्ट आर्ग्यूमेंट्स किया।अंत मे कोर्ट उठने से पहले snr अधिवक्ता बी0 शेखर ने कुछ पक्ष रखा।इसके बाद शुरू में आर्ग्यूमेंट्स पूरा कर चुके मोस्ट सीनियर अधिवक्ता शांति भूषण जी और मोस्ट सीनियर अधिवक्ता राम जेठमलानी जी ने कोर्ट ने रेजॉइंडर आर्ग्यूमेंट्स के लिए कोर्ट से समय लेने के लिए समय मांगा,पावनी जी ने जुलाई की डेट मांगी ,लेकिन कोर्ट कहा अगर यह मैटर हमको जुलाई में फाइनल करना होता तो लगातार कोर्ट सुनवाई क्यों करवाती।ओर remaining सीनियर्स के आर्ग्यूमेंट्स ओर रेजॉइंडर आर्ग्यूमेंट्स के लिए समर वैकेसन सेशन के बीच मे ही 17 मई को शाम 4 बजे के बाद फाइनल हियरिंग का समय निश्चित किया है remaining आर्ग्यूमेंट्स के बाद रेजॉइंडर बहस के बाद hearing cloesd हो जाएगी। हालांकि अकेडमिक के सीनियर वकील के टी एस तुलसी ने अपना पक्ष सुने जाने का अनुरोध किया लेकिन समय समाप्त होने के कारण उनको नही सुना गया।शिक्षा मित्र मैटर फाइनल होने के बाद अकेडमिक मैटर की सुनवाई शुरू होगी। *कोर्ट ने समस्त आर्ग्यूमेंट्स को सुना और नोट किया है अधिक क्रॉस क्वेश्चन नही किये।* इसलिए आने बाले जजमेंट के बारे में पोसिटिव ओर निगेटिव संभावनाएं अभी व्यक्त नही की जा सकती हैं 17 may 2017 तक प्रतीक्षा करें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts