#12460भर्ती_का_हाल, #शिक्षामित्र_फ़ैसले_के_बाद,
⚫️ #ज्वलंत_मुद्दा_1- ग्रेडिंग केस का भर्ती पर प्रभाव ?
📌 अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो वर्तमान में ग्रेडिंग का कोई मुद्दा मौजूद ही नही है, इसलिए यदि बेसिक शिक्षा विभाग चाहे तो 12460 भर्ती तत्काल शुरू कर नियुक्ति पत्र वितरित कर सकता है।
⚫️ #ज्वलंत_मुद्दा_2- ग्रेडिंग पर अगली सुनवाई कब होगी?
______________________________________________
ग्रेडिंग मुद्दे पर अब सिर्फ़ एक सुनवाई और होनी है। मैं गैरंटी लेता हूँ कि BTC 2013 की जीत 100 फ़ीसदी तय है, सिर्फ़ सुनवाई होने की देर है।
अभी केस स्टेट्स में सुनवाई की अगली तिथि #31_जुलाई दिख रही है। यह कम्प्यूटर जनरेटेड स्टेट्स होता है इसलिए कॉज़ लिस्ट आने के पश्चात ही यह पता चल पायेगा कि सुनवाई 31 को ही होगी अथवा नही।
#कॉज़_लिस्ट_कब_आयेगी_?
अगले 2 से 3 दिन में 31 जुलाई की कॉज़ लिस्ट जारी हो जायेगी।
⚫️ #ज्वलंत_मुद्दा_3 अगर सरकार ने जल्द भर्ती शुरू नही की तो क्या कोर्ट भर्ती शुरू कराएगी?
_________________________________________________
जी हाँ बिलकुल ऐसा ही होगा। भर्ती से रोक हटाकर कोर्ट द्वारा तय की गयी समय सीमा के अन्दर 12460 भर्ती पूर्ण करने की प्रेयर के साथ याचिका लम्बित है। याचिका #4_अगस्त अगस्त को सप्लीमेंट्री फ़्रेश में लगी है।
इस याचिका पर मेरे द्वारा #वरिष्ठतम_अधिवक्ता #अशोक_खरे तथा #राधाकान्त_ओझा जी को एंगेज किया गया है। उम्मीद है कि #4_अगस्त का दिन 12460 परिवारों के लिए ख़ुशियाँ लेकर आयेगा।
धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
⚫️ #ज्वलंत_मुद्दा_1- ग्रेडिंग केस का भर्ती पर प्रभाव ?
- सुप्रीमकोर्ट के आदेश की लिखित प्रति आ गयी हैं:-पढ़ें सारांश दुर्गेश प्रताप सिंह की कलम से हिंदी अनुवाद
- SC के निर्णय के उपरांत आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बुलाई अनिश्चित कालीन धरना हेतु आपातकालीन बैठक, सभी विद्यालय बन्द करके आने का आवाह्न, विज्ञप्ति देखें
- शिक्षामित्र बोले, मेहनत रंग लाई , यह न्याय की जीत
- कोर्ट के आदेश से शिक्षामित्रों को झटका, समायोजित शिक्षक शिक्षिकाओं की उम्मीदें कायम
- सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया निर्णय , सुप्रीम कोर्ट के फैसले से समायोजित और असमायोजित शिक्षामित्रों में जश्न का माहौल
📌 अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो वर्तमान में ग्रेडिंग का कोई मुद्दा मौजूद ही नही है, इसलिए यदि बेसिक शिक्षा विभाग चाहे तो 12460 भर्ती तत्काल शुरू कर नियुक्ति पत्र वितरित कर सकता है।
⚫️ #ज्वलंत_मुद्दा_2- ग्रेडिंग पर अगली सुनवाई कब होगी?
______________________________________________
ग्रेडिंग मुद्दे पर अब सिर्फ़ एक सुनवाई और होनी है। मैं गैरंटी लेता हूँ कि BTC 2013 की जीत 100 फ़ीसदी तय है, सिर्फ़ सुनवाई होने की देर है।
अभी केस स्टेट्स में सुनवाई की अगली तिथि #31_जुलाई दिख रही है। यह कम्प्यूटर जनरेटेड स्टेट्स होता है इसलिए कॉज़ लिस्ट आने के पश्चात ही यह पता चल पायेगा कि सुनवाई 31 को ही होगी अथवा नही।
#कॉज़_लिस्ट_कब_आयेगी_?
अगले 2 से 3 दिन में 31 जुलाई की कॉज़ लिस्ट जारी हो जायेगी।
⚫️ #ज्वलंत_मुद्दा_3 अगर सरकार ने जल्द भर्ती शुरू नही की तो क्या कोर्ट भर्ती शुरू कराएगी?
_________________________________________________
जी हाँ बिलकुल ऐसा ही होगा। भर्ती से रोक हटाकर कोर्ट द्वारा तय की गयी समय सीमा के अन्दर 12460 भर्ती पूर्ण करने की प्रेयर के साथ याचिका लम्बित है। याचिका #4_अगस्त अगस्त को सप्लीमेंट्री फ़्रेश में लगी है।
इस याचिका पर मेरे द्वारा #वरिष्ठतम_अधिवक्ता #अशोक_खरे तथा #राधाकान्त_ओझा जी को एंगेज किया गया है। उम्मीद है कि #4_अगस्त का दिन 12460 परिवारों के लिए ख़ुशियाँ लेकर आयेगा।
धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह
- सुप्रीमकोर्ट आर्डर का सार : इलाहबाद हाई कोर्ट का आदेश में कोई कमी नहीं , शिक्षा मित्र भर्ती रद्द
- सिविल अपील का आदेश थोड़ी देर में : समस्त समायोजित शिक्षामित्र पुनः शिक्षामित्रों के पदों पर वापस भेजे गए : हिमांशु राणा
- कोर्ट का आदेश एक सार में: -अमरेश मिश्र की कलम से
- सुप्रीम कोर्ट आज के आदेश का सार : अधिवक्ता श्री प्रशांत शुक्ला , मयंक तिवारी , गाजी इमाम आला , हिमांशु राणा , द्विवेदी विवेक , Ganesh Dixhit
- 1.72 लाख शिक्षामित्रों और शिक्षक भर्ती पर सुप्रीमकोर्ट आर्डर का सार और फैसले की मुख्य पॉइंट
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات