समायोजन से शिक्षक तैनाती की कवायद , समायोजन में रखा जाएगा विशेष ध्यान

कानपुर देहात : प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
विभाग का प्रयास है कि हर विद्यालय में कला, विज्ञान व गणित के शिक्षक अनिवार्य रूप से रहें ताकि बच्चों की मुख्य विषयों की जिज्ञासा शांत हो सके। इसके लिए समायोजन से शिक्षक तैनाती की कवायद की जा रही है।
विभाग ने विद्यालयों में कला और विज्ञान अथवा गणित विषय का ज्ञान बच्चों को दिलाने के लिए शिक्षक तैनाती का निर्देश खंड शिक्ष अधिकारियों को दिया गया है। शिक्षकों के समायोजन में विशेष ध्यान रखा जाए कि हर विद्यालय में कला और विज्ञान अथवा गणित के शिक्षक अवश्य रहें। इस तरह किसी विद्यालय में कला और विज्ञान तो किसी विद्यालय में कला और गणित के शिक्षक होंगे। विभाग का मानना है कि कला के माध्यम से बच्चे तूलिका से अपनी भावनाओं की सहज अभिव्यक्ति करते हैं और विज्ञान अथवा गणित के माध्यम से उनकी मेधा में निखार आता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन ने सभी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारियों) को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी विद्यालय समायोजन के प्रयास में शिक्षकों से वंचित नहीं होना चाहिए। जहां भी विषयों के शिक्षक नहीं मिले, वहां के बीईओ पर कार्रवाई होगी। बीएसए के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता के लिए नियम को शासनादेश में शामिल किया गया है। इसलिए विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन में विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق