Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sarkari Naukri: पांच साल में 70 लाख युवाओं को रोजगार देंगे : मुख्यमंत्री

राज्य ब्यूरो, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार पांच साल में 70 लाख युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलवाएगी। इस साल 26 आइटीआइ खोले जाएंगे। इनमें 17500 छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘विश्व कौशल दिवस’ पर आयोजित में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का कौशल बढ़े इसके लिए सरकार अगले पांच साल में 15 हजार आइटीआइ खोलेगी। पहले चरण में हर तहसील और दूसरे में हर ब्लाक में आइटीआइ खोले जाएंगे। योगी ने कहा कि भारत अगर युवाओं का देश है तो सर्वाधिक आबादी के नाते उप्र में ही सर्वाधिक युवा हैं। कौशल विकास के जरिये पसंद के अनुसार प्रशिक्षण के जरिये युवा हुनरमंद बन जाएं तो वे प्रदेश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए संसाधन होंगे। सरकार इस दिशा में काम कर रही है। कृषि, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, क्षेत्र के विशेष के कुटीर उद्योगों और सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। इनको ध्यान में रखते हुए सरकार कौशल विकास के चलाएगी। योगी ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की पुस्तिका का विमोचन, मोबाइल एप का भी शुभारंभ और प्रशिक्षण के बाद रोजगार पाने वालों को नियुक्तिपत्र दिया। 101 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि प्रदेश के सिर्फ 10 फीसद युवा ही किसी विधा में दक्ष हैं। 1’>>युवाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए इसी साल खुलेंगे 26 आइटीआइ1’>>पांच साल में 15 हजार आइटीआइ खोलेगी सरकार

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts