Breaking Posts

Top Post Ad

रट लो अब ये प्रश्नों को जो 15 अक्टूबर को होने वाले TET की परीक्षा में पूछे जा सकते है

रट लो अब ये प्रश्नों को जो 15 अक्टूबर को होने वाले TET की परीक्षा में पूछे जा सकते है

1) भारत का कौनसा राज्य सर्वाधिक केसर उत्पादक राज्य है?

A) उत्तराखंड

B) जम्मू व कश्मीर

C) हिमाचल प्रदेश

D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर - जम्मू व कश्मीर

2) किस मुगल बादशाह की मृत्यु सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई?

A) बाबर

B) औरंगजेब

C) हुमायूं

D) जहांगीर

उत्तर - हुमायूं

3) प्राथमिक चट्टानें निम्न में से किस प्रक्रिया का परिणाम होती हैं?

A) अवसादीकरण

B) ठोसीकरण

C) रूपान्तरण

D) सम्पीडन

उत्तर - ठोसीकरण

4) भारतीय संघ का 26वाँ राज्य कौनसा है?

A) छत्तीसगढ़

B) झारखंड

C) उत्तराखंड

D) सिक्किम

उत्तर - छत्तीसगढ़

5) कपास का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?

A) चीन

B) भारत

C) अमेरिका

D) मिस्र

उत्तर - चीन

6) ट्रेन टू पाकिस्तान के लेखक कौन है?

A) मुल्कराज आनन्द

B) खुसवन्त सिंह

C) आर.के.नारायण

D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - खुसवन्त सिंह

7) एक गिलास पानी पीने से कितनी कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है?

A) 50

B) 25

C) 15

D) शून्य

उत्तर - शून्य

8) लू किस प्रकार के पवन का उदाहरण है?

A) स्थायी पवन

B) सामयिक पवन

C) स्थानीय पवन

D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - स्थानीय पवन

9) प्रति वर्ष सरकारी तौर पर भारत का आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

A) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा

B) भारतीय रिजर्व बैंक

C) भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा

D) निधि आयोग द्वारा

उत्तर - भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा

10) दशमलव मुद्रा प्रणाली को भारत ने अपनाया?

A) अप्रैल 1947

B) जनवरी 1950

C) अप्रैल 1957

D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - अप्रैल 1957

11) आपकी सरकार आपके द्वार किस राज्य की योजना है?

A) कर्नाटक

B) उत्तर प्रदेश

C) मध्य प्रदेश

D) गुजरात

उत्तर - मध्य प्रदेश

12) भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौनसा है?

A) चमड़ा उद्योग

B) हाथकरघा उद्योग

C) बर्तन निर्माण उद्योग

D) गुड़ और खांडसारी उद्योग

उत्तर - हाथकरघा उद्योग

13) चन्द्रकान्ता संतति उपन्यास के लेखक कौन है?

A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

B) देवकीनन्दन खत्री

C) प्रेमचंद

D) आचार्य चतुरसेन

उत्तर - देवकीनन्दन खत्री
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook