UPTET 72825: नियुक्ति का आदेश हुए बिना घर नहीं लौटेंगे, विद्यालय में तैनाती की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षक

इलाहाबाद : विद्यालय में तैनाती की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना शिक्षा निदेशालय पर जारी है। रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी प्रशिक्षु शिक्षक धरने पर बैठे रहे।
शिक्षकों का कहना है कि मौलिक नियुक्ति का आदेश हुए बिना वे घर नहीं लौटेंगे। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011, में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पूर्व से गतिमान प्रक्रिया के अनुसार अपना छह मासिक सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। साथ ही, परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की ओर से जुलाई 2017 में आयोजित प्रशिक्षु शिक्षक लिखित परीक्षा को भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। इस परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया जा चुका है। लेकिन अब तक शिक्षक विद्यालयों में अपनी तैनाती के लिए शासन के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों का नेतृत्व भानु प्रताप सिंह, अजय कुमार हंस और आशीष कुमार पांडेय कर रहे हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines