Breaking Posts

Top Post Ad

टीईटी 2017 के लिए जिले में बनाए गए सर्वाधिक केंद्र

इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र इलाहाबाद में बने हैं। इसके बाद आगरा दूसरे और फिर लखनऊ केंद्रों की संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर पर है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इम्तिहान की तैयारियों में जुटा है। सभी जिलों को अभ्यर्थियों के फोटो युक्त उपस्थिति पत्रक भेजे जा रहे हैं। अफसर इस अति संवेदनशील परीक्षा में नकल रोकने को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं। 1यूपी टीईटी 2017 की परीक्षा वैसे तो सूबे के हर जिले में हो रही है। परीक्षार्थियों की तादाद के हिसाब से केंद्रों का चयन किया गया है। इसमें सबसे अधिक 58 परीक्षा केंद्र इलाहाबाद में बने हैं। इसके बाद आगरा में 42 व लखनऊ में 38 केंद्रों पर इम्तिहान होगा। इसके अलावा कानपुर, वाराणसी में 37-37, मेरठ में 36, गोरखपुर में 27, बरेली में 26 व मुरादाबाद में 25 केंद्रों पर परीक्षा होगी। 1परीक्षा 15 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए तीन लाख 49 हजार 192 और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए छह लाख 27 हजार 568 परीक्षार्थी हैं। उच्च प्राथमिक के लिए 1064 व प्राथमिक के लिए 570 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook