Advertisement

SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ की उत्तरकुंजी जारी, आठ अक्टूबर तक मांगी गई ऑनलाइन आपत्ति

इलाहाबाद कर्मचारी चयन आयोग की ओर से देश भर में 11 से 14 सितंबर 2017 तक कराई गई स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा की अनुमानित उत्तरकुंजी आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
साथ ही उत्तर कुंजी में किसी भी प्रश्न/उत्तर को चुनौती देने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आठ अक्टूबर तक सशुल्क ऑनलाइन आपत्ति भी मांगी गई है। 1कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन मोड से यह परीक्षा मध्य क्षेत्र के सभी जिलों वाले केंद्र में दो पालियों में कराई थी। प्रत्येक पाली में दो-दो घंटे तक परीक्षा की अवधि थी। आयोग के मध्य क्षेत्र में इस परीक्षा के लिए कुल 160071 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। आयोग ने बुधवार को अधिकृत वेबसाइट पर इस परीक्षा की अनुमानित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि उत्तरकुंजी को डाउनलोड करने के लिए वही आइडी और पासवर्ड का उपयोग करें जिसे उन्होंने परीक्षा में इस्तेमाल किया था। 1यह भी कहा गया है कि अनुमानित उत्तर कुंजी के किसी भी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति हो तो आठ अक्टूबर 2017 को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति के लिए एक सौ रुपये का शुल्क निर्धारित है। आठ अक्टूबर की शाम पांच बजे के बाद प्राप्त हुए किसी भी आपत्ति को आयोग स्वीकार नहीं करेगा।’>>आठ अक्टूबर तक मांगी गई ऑनलाइन आपत्ति1’ प्रत्येक प्रश्न के लिए सौ रुपये शुल्क निर्धारित

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news