UP BOARD 2018: यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम इसी माह घोषित हो : दिनेश शर्मा

खनऊ : उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षा का कार्यक्रम अक्टूबर में घोषित करने के लिए कहा है। उन्होंने अफसरों से कहा कि अक्टूबर में परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने

से परीक्षार्थियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में वहां की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। 1उप मुख्यमंत्री बुधवार को विधान भवन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने अफसरों से कहा कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में विशेष ध्यान रखें। साथ ही निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों के संबंध में छात्र, अभिभावक, प्रबंधक, शिक्षक व प्रधानाचार्य को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद या फिर सरकार को भी प्रत्यावेदन देने की सुविधा एवं उनका निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एनसीईआरटी की किताबों की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा हुई। 1बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक संजय अग्रवाल, विशेष सचिव माध्यमिक संध्या तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा अमरनाथ वर्मा व माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news