Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक भर्ती आयोगों की बहाली को कैंडल मार्च, चयन बोर्ड पर 23 से क्रमिक अनशन

इलाहाबाद : दस माह से ठप पड़े भर्ती आयोगों की बहाली की मांग पर प्रतियोगियों की गिरफ्तारी से युवा आक्रोशित हैं। इसके विरोध में शनिवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया। प्रतियोगियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर नौकरी देने में वादा खिलाफी का आरोप लगाया।
साथ ही 23
जनवरी को लखनऊ में होने वाले आंदोलन का भी युवा मंच ने समर्थन किया है। 1इलाहाबाद के माघ मेला की विहिप की धर्म संसद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगमन पर युवा मंच के प्रतियोगियों ने बालसन चौराहे पर उपवास किया था। तभी पुलिस से नोकझोंक होने पर 45 प्रतियोगियों को गिरफ्तार किया, जो शाम को रिहा हो गए। इसके विरोध में युवा मंच ने शनिवार को चयन बोर्ड कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला यह लल्ला चुंगी होते हुए बालसन चौराहे पर खत्म हुआ। युवाओं का कहना है कि भर्तियां आयोगों का गठन न होने से अटकी है। सरकार ने 90 दिन में भर्तियां शुरू करने का वादा किया था पर, दस माह बाद भी अराजक स्थिति बनी है। कई बार आंदोलन हुआ और तमाम वादे हुए जिन पर सरकार खरी नहीं उतरी है। मार्च में युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, बीएड उत्थान जनमोर्चा के उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य, राहुल सिंह, शैलेष कुमार समेत कई प्रतियोगी रहे।



sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook