इलाहाबाद : पुलिस भर्ती 2018 में आवेदन से वंचित युवाओं ने आंदोलन की
राह पकड़ ली है। यह वे लोग हैं जो अधिकतम आयु सीमा को पार चुके हैं और
भर्ती में एक मौका मिलने के लिए आयु की गणना एक जुलाई 2017
से किए जाने और पुलिस भर्ती 2015-16 में लिखित परीक्षा
कराने की मांग कर रहे हैं।
ऐसे युवाओं ने मंगलवार को दिन में 10 बजे शहीद
चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक बुलाई है। पिछले साल यानी 2017 में पुलिस
भर्ती परीक्षा नहीं होने से लाखों युवा अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके
हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड अब 41,520 सिपाहियों की भर्ती के लिए परीक्षा 2018
करा रहा है। इसमें आवेदन से वंचित ऐसे युवाओं में आक्रोश है। रणविजय सिंह,
मंजीत तिवारी, अतुल सिंह, गोल्डन, निखिल मिश्र और विवेक तिवारी आदि ने कहा
है कि आंदोलन पर विचार करने के लिए 30 जनवरी को सुबह 10 बजे शहीद चंद्रशेखर
आजाद में बैठक होगी। इसमें अधिक से अधिक युवाओं से भागीदारी का आहवान किया
गया है।
sponsored links:
0 تعليقات