मित्रों , आप सभी को अवगत कराना है कि सिद्धार्थनगर टीम के द्वारा लखनऊ हाई
कोर्ट,में डाली गई रिट,याचिका की सुनवाई 30 मार्च 2018 को कोर्ट नंबर 23मे
फ्रेश केस के बाद डेली काज लिस्ट मे 6वें क्रमांक पर लिस्टेड हो गई है.
जिसकी सुनवाई के दौरान हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर एल पी मिश्रा जी
विधिक रूप से अपना पक्ष रखते हुए 124 के पदों को सुरक्षित करने के संबंध
में जोरदार बहस करेंगे.
मित्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अपना काउंटर दाखिल कर दिया है।
आप सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर सरकार का विरोध ना करें.
sponsored links:
0 تعليقات