*कोर्ट अपडेट*:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
➡ *कल दिनांक - 27 मार्च को लखनऊ खण्ड पीठ के डिवीज़न बेंच में टीईटी -2017
के विवादास्पद प्रश्नों को लेकर अन्तिम निर्णायक सुनवाई व बहस होगी, कल का
दिन निर्णायक हो सकता है*!
➡ *कल दिनांक - 27 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट के, कोर्ट संख्या -16 में,
जज श्री अश्वनी कुमार मिश्रा जी की सिंगल बेंच में लिखित परीक्षा में
न्यूनतम पासिंग अंक को हटाने को लेकर निर्णायक सुनवाई व बहस होगी*
➡ *दिनांक - 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में, जज गोयल व नारीमन जी की पूर्ण
पीठ में वीरेन्द सिंह बनाम राज प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव/बेसिक शिक्षा ,
उ. प्र. शासन.. पर कोर्ट आफ कन्टेम्ट को लेकर सुनवाई व बहस होगी, उक्त
याचिका पर, प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों की निगाहें लगी हुई है, उक्त
तिथि शिक्षामित्रों के भविष्य का निर्धारण भी कर सकता है क्योंकि इसी बेंच
पर, इसी दिन यूपी सरकार के एक और स्पेशल याचिका की सुनवाई व बहस होगी, जो
कि अभी सस्पेंस बना हुआ है कि उक्त रिट का मूल उद्देश्य क्या है?*
अतएव उक्त याचिकाओं के सकारात्मक निर्णय आने से शिक्षामित्रों के भविष्य का निर्धारण हो सकता है
उक्त जानकारी के साथ
जय महाकाल
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद
sponsored links:
0 تعليقات