इलाहाबाद : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में सत्र 2017-18 की वार्षिक
परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। मूल्यांकन के बाद विद्यालयों में
शिक्षक-शिक्षिकाएं 28 व 29 मार्च को परीक्षा परिणाम तैयार करेंगे।
सभी
विद्यालयों में 30 मार्च को परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी। इस वर्ष जनपद
स्तर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 493890 परीक्षार्थी
पंजीकृत रहे। जनपद के 3962 विद्यालयों मे परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। बेसिक
विद्यालयों में दोनों प्रमुख स्तर की परीक्षा चार दिन में संपन्न कराई गई।
जनपद की बात करें तो नगरीय एवं अंचल क्षेत्र के 3962 विद्यालयों में
परीक्षा का क्रम संपादित हुआ। इसमें प्राथमिक स्तर के 2581 एवं उच्च
प्राथमिक स्तर के 1281 स्कूल शामिल हुए। बेसिक स्तर पर छात्रों की संख्या
326644 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या 167246 है।
sponsored links:
0 تعليقات