🌹टेट-2017 ® कोर्ट अपडेट🌹: आज उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ
में टेट-2017 का केस कोर्ट नंबर 1 में लगा हुआ था।समयाभाव के चलते केस का
नंबर ही नहीं आया।अब कल दिनाँक 28/03/2018 को सुना जायेगा।शेष अपडेट कल केस
के बाद.
आज दिनांक - 27 मार्च को लखनऊ खण्ड पीठ के
डिवीज़न बेंच में टेट-२०१७ मामले में आज केस टेकअप नहीं हो पाया है क्योंकि
उक्त बेंच पर दो और महत्वपूर्ण केश की सुनवाई, मेंशन होने से हो गई थी,
जिस कारण से लंच बाद टीईटी पर बहस होना था, लेकिन समय न रहने कारण बहस नहीं
हो पाई है,
अब कल कल दिनांक - 28 मार्च को ३२ फ्रेश केस के बाद ही सुनवाई होगी।जोकि लंच बाद सुनवाई सम्भव हो सकेगा
आज फिर प्रमाणित हो गया है कि शिक्षामित्रों मंगलवार, अमंगल हैं
sponsored links:
0 تعليقات