गोंडा : 12460 शिक्षक भर्ती के लिए 23 अप्रैल को जमा कराए गए अभिलेखों
के परीक्षण के उपरांत शनिवार को कटऑफ मेरिट जारी कर दी गयी। एक मई को स्कूल
आवंटन के लिए काउंसि¨लग का आयोजन किया गया है, जिसमें दिव्यांग महिला व
पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों से विकल्प लेकर स्कूल में तैनाती दी जाएगी।
कटऑफ मेरिट से बाहर हुए अभ्यर्थियों को चार मई को अभिलेख वापस लेने के लिए
बुलाया गया है।
शनिवार को जारी की गयी मेरिट में सामान्य वर्ग 74.08, पिछड़ी जाति
72.66, अनुसूचित जाति 68.58 व अनुसूचित जनजाति की 64.58 फीसद है। वहीं
²ष्टि बाधित की मेरिट 69.51, श्रवण दिव्यांग 69.14, चलन क्रिया दिव्यांग
70.93, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 67.45 व भूतपूर्व सैनिक की मेरिट
57.73 प्रतिशत है। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा ने
बताया कि 29 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा कराए थे। कटऑफ मेरिट जारी कर दिया
गया है। एक मई को काउंसि¨लग की तिथि निर्धारित की गई है।
0 تعليقات