लखनऊ : प्रदेश के 20 जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब स्मार्ट फोन से
रिपोर्टिग होगी। बच्चों के वजन से लेकर पोषाहार वितरण तक का डेटा स्मार्ट
फोन में दर्ज किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीके हों या हॉट
एंड कुक्ड फूड का वितरण सब कुछ स्मार्ट फोन में फीड होगा।
इस वित्तीय वर्ष
के अंत तक प्रदेश के 64 जिलों को इस योजना में कवर किया जाएगा। अगले वर्ष
सभी 75 जिलों में स्मार्ट फोन से रिपोर्टिग शुरू हो जाएगी। 1बाल विकास सेवा
एवं पुष्टाहार पहला ऐसा विभाग है, जिसमें प्रारंभिक स्तर के कर्मी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मुख्य सेविकाओं को स्मार्ट फोन देकर सारी
रिपोर्टिग इससे करवाई जाएगी। पहले चरण के लिए सरकार ने 54 हजार स्मार्ट फोन
खरीदे हैं। इनका वितरण भी शुरू हो गया है। कार्बन के स्मार्ट फोन के साथ
वोडाफोन का 4जी सिम दिया जा रहा है। इसमें रिपोर्टिग का जो सॉफ्टवेयर डाला
गया है, उसकी खासियत है कि यह ऑफलाइन में भी सारा डेटा स्टोर करता है। जैसे
ही फोन नेटवर्क में आएगा सारा डेटा ऑटोमेटिक सर्वर में अपलोड हो जाएगा। इस
फोन के जरिये हर दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनका लक्ष्य सौंपा जाएगा।
सुबह-सुबह फोन पर उन्हें क्या करना है इसका विवरण आ जाएगा।
0 تعليقات