बिजनौर। डीएम के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित
मिले 33 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की अप्रैल महीने की सैलरी
रोकने की कार्रवाई की गई है। बीएसए ने स्कूलों में मिली खामियों को भी जल्द
ठीक कराने के निर्देश शिक्षकों को दिए हैं।
शिक्षकों से समयबद्धता का पालन
करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल को अधिकारियों की टीम बना कर जिले के 250 स्कूलों
का निरीक्षण कराया था। निरीक्षण में स्कूलों में बच्चों की संख्या कम पाई
गई थी। बीएसए महेश चंद्र के मुताबिक निरीक्षण के दौरान 16 शिक्षक, 17
शिक्षामित्र और एक अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए थे। बीएसए ने बताया कि डीएम ने
अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का अप्रैल का वेतन रोकने
के निर्देश दिए थे। शनिवार को बीएसए ने अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व शिक्षा
मित्रों का वेतन रोकने की कार्रवाई की और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक
शिक्षा को रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई करने को कहा। बीएसए ने बताया कि जिले
के स्कूलों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूलों
के शिक्षकों से समयबद्धता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्रों के स्कूलों का समय समय
पर निरीक्षण कर कार्रवाई करने को कहा है। बीएसए ने बताया कि स्कूलों के
शौचालयों की सफाई कराने व हैंडपंप ठीक कराने की कार्रवाई भी की जा रही है।
0 تعليقات