Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP BOARD RESULT: हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट आज

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का परिणाम रविवार को जारी होगा। बोर्ड मुख्यालय पर रिजल्ट दोपहर में बजे शिक्षा निदेशक माध्यमिक व सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा घोषित करेंगे। करीब लाख से अधिक छात्र व छात्रओं के भविष्य का फैसला होगा।
1 2018 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा दिन और इंटर की परीक्षा दिन चली और 12 मार्च को खत्म हुई। इस साल इंटर की परीक्षा में 30 लाख 17 हजार 32 (17 लाख छह हजार 479 छात्र व 13 लाख 10 हजार 3 छात्रएं) और हाईस्कूल में 37 लाख 12 हजार 508 (21 लाख 93 हजार 30 छात्र व लाख 19 हजार 478 छात्रएं) कुल 67 लाख 29 हजार 540 पंजीकृत थे। इनमें 11 लाख 29 हजार 786 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ा है।परीक्षा छोड़ने वालों में हाईस्कूल के छह लाख 60 हजार 507 व इंटर चार लाख 69 हजार 279 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा के पहले 83 हजार 753 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। अब लाख 16 हजार एक परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित होगा। इस बार भी प्रदेश की आठ जेलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां से दो सौ से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं, 2017 की तुलना में इस साल 10वीं व 12वीं में क्रमश: तीन लाख सात हजार 793 व तीन लाख 60 हजार 713 परीक्षार्थी बढ़े थे। परीक्षा खत्म होने के बाद 17 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ जो अप्रैल के पहले सप्ताह तक चला। परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों (हाईस्कूल व इंटर) का परीक्षा परिणाम एक साथ 29 अप्रैल को दोपहर में जारी किया जाएगा।लाख छात्र-छात्रओं के भाग्य का होगा फैसलाबजे शिक्षा निदेशक माध्यमिक व सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा घोषित करेंगे परिणामदिन तक चली हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षादिन तक चला इंटरमीडिएट का इम्तिहानपरिणाम दोपहर में जारी होंगे, तैयारियां पूरी, कुल 11 लाख 29 हजार 786 परीक्षार्थियों ने छोड़ा था

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts