*परीक्षा नियामक प्राधिकारी/उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित अध्यापक लिखित भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया मा0 सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन हुई:-*
आज मा0 सुप्रीम कोर्ट में टीम रिज़वान अंसारी द्वारा अवकाश कालीन पीठ मा0 जस्टिस ए0एम0 खानविलकर एवम मा0 जस्टिस नवीन सिन्हा जी की खण्डपीठ में स्पेशल अपील -डायरी न0-20013/18 (SLP-12902/18-SUKHDEV SINGH) के बिहाफ पर मेंशन करवाया गया। कोर्ट ने मेंसनिंग को एक्सेप्ट करते हुए निम्न प्रभावी आदेश पारित किया...
```Any steps taken by the authority pursuant to the
impugned order, needless to observe, will be subject to the
outcome of this writ petition.```
*(अर्थात लखनऊ खण्डपीठ द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में अब परीक्षा नियामक जो भी अगली कार्यवाही करेगी वो सब इस याचिका में होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी।)*
अब पूरी शिक्षक भर्ती परीक्षा टीम रिज़वान अंसारी की मा0 सुप्रीम कोर्ट में प्रचलित याचिका के अंतिम निर्णय में आने वाले फैसले पर निर्भर करेगी। इसका संज्ञान जल्द ही परीक्षा नियामक लेगी।
*हालांकि कोर्ट इस बात पर सहमत नही हुई कि इस अर्जेंसी वाले मामले को इस अवकाश कालीन बेंच में सुना जाय। इसलिए अब इस याचिका को गर्मियों की छुट्टी के बाद (सम्भवतः जुलाई प्रथम सप्ताह) सुने जाने का आदेश पारित किया।*
टीम ने अथक प्रयास करने के बाद इस भर्ती परीक्षा को मा0 सुप्रीम कोर्ट के पाले में खड़ा कर दिया। अब मा0 सुप्रीम कोर्ट ही इसका पटाक्षेप करेगी। परीक्षा हो या न हो अब ये हमारे सोचने का विषय नही इस पर अब उत्तर प्रदेश शाषन और परीक्षा नियामक 100 बार सोचें ।अब इस बात का हमे बिल्कुल भी डर नही की भर्ती परीक्षा हो या न हो। अंत मे न्याय सहित जीत हम दर्ज करवा ही लेंगे। *इस निर्णय से शिक्षामित्रों को 2 से ज्यादा मौके मिलने की पूर्ण गुंजाइश हो गयी।*
चाहे इसके लिए टीम को क्यों न बड़े से बड़ा अधिवक्ता उतारना पड़े।
*★लड़ने वाले जीतते जरूर हैं।।।*
©टीम रिज़वान अंसारी।
0 تعليقات