शिक्षक भर्ती के लिए प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। अपरान्ह से उसे डाउनलोड किया जाना था लेकिन, अधिकांश जिलों में वेबसाइट खुल नहीं पा रही है।
इसकी वजह एक साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का वेबसाइट हिट करना है। असल में शासन ने निर्देश दिया है कि दूसरे चरण के दावेदार ही नहीं, बल्कि सभी अभ्यर्थियों को नया प्रवेशपत्र डाउनलोड करना है। ऐसे में सवा लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रवेशपत्र पाने को जूझ रहे हैं। सचिव का कहना है कि इसमें जल्दबाजी न करें, सभी को परीक्षा के पहले आसानी से प्रवेशपत्र मिलेंगे।
0 تعليقات