हाथरस- आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर
एसोसिएशन ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तीन दिवसीय आंदोलन के अंतिम दिन
पुरानी कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। दोपहर में सांसद कार्यालय पर
पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपते हुये समस्याओं
के निदान की मांग की।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुये एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश
वशिष्ठ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के निर्देश पर
शिक्षामित्रों का आन्दोलन स्थगित किया जाता है। उन्होंने विश्वास जताते हुए
कहा कि बुद्धि-शुद्धि यज्ञ से लेकर सांसद व विधायकों को दिए गए ज्ञापन के
जरिए हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे। मान सम्मान के साथ फिर से बहाली होगी।
उन्होंने कहा कि आगे के आन्दोलन की रणनीति लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों व
जिलाध्यक्षों की होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। ब्रजेश वशिष्ठ ने कहा
कि जब तक कोई सकारात्मक जवाब शिक्षामित्रों के पक्ष में नहीं आ जाता है, यह
आन्दोलन जारी रहेगा। इसके बाद शिक्षामित्र नारेबाजी करते हुए वसुंधरा
एन्क्लेव स्थित सांसद कार्यालय पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम सांसद
राजेश दिवाकर व सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को ज्ञापन सौंपे।
सांसद व विधायक ने शिक्षामित्रों की मांगों को जायज बताते हुए
शिक्षामित्रों के परिवारों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए पुनः
सहानुभूति पूर्वक विचार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के लिए
मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
धरना व ज्ञापन देने वालों में निरंजन सिंह, पिंकी शर्मा, प्रमोद सेंगर,
मुकेश सेंगर, राजीव शर्मा, अजय शर्मा, विनय कुमार सिंह, राजेश पचैरी,
नेत्रपाल सिंह, शिव कुमार शर्मा, रामवीर सिंह, अवधेश शर्मा, भुवनेश
अग्निहोत्री, हरेन्द्र कुमार, पुनीत अग्निहोत्री, सीमा बंसल, पूनम अग्रवाल,
रामवीर वशिष्ठ, हरीमोहन पाठक, विजय गहलोत, पूनम शर्मा, लता शर्मा, कंचन
शर्मा, कुमुद शर्मा, नीरज शर्मा, मधुवाला, सरिता देवी, कुसुम कुमारी, कमलेश
देवी, मीना देवी, श्यामलता, धर्मेशकुमारी, शशिवाला, दीपमाला सेंगर,
निर्मला देवी, सावित्री देवी, विनीता कुमारी, रेखा देवी, सविता, गीता
शर्मा, रामवीर वशिष्ठ, राजुद्दीन खां, अनिल कुमार, प्रेम सिंह, मुकेश
उपाध्याय, अमर सिंह, तोताराम उपाध्याय, राजकुमार सिंह, धनश्याम सिंह,
गौरीशंकर लोकेन्द्र पाठक, विजय सिंह आदि थे।
0 تعليقات