आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई हुई. वहीं इस दौरान साथ अहम प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी गयी. जिसके बाद सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए पास हुए प्रस्तावों के बारे में बताया.
ये अहम प्रस्ताव हुए पास:
– कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्ताव पर लगी मुहर.
-मुज़फ्फरनगर में कृषि विज्ञान केंद्र को मंजूरी.
-कृषि विज्ञान केंद्र के लिए जमीन स्थान्तरण का प्रस्ताव पास.
-सिंचाई विभाग की ज़मीन कृषि विज्ञान केंद्र के लिए हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
भदोई में कार्पेट एक्सपो मार्ट:
भदोई कार्पेट एक्सपोर्ट मार्ट के प्रस्ताव को मंजूरी
एक्सपो मार्ट के प्रबंधन, संचालन की व्यस्था के लिए प्रस्ताव हुआ पास ।
Managment opertion के लिए दस साल के लिए गठित होगी टेंडर टीम.
पर्यटन विभाग:
पर्यटन विभाग में 63.65 किलोमीटर रोड का होगा चैड़ीकरण.
लखीमपुर खीरी से दुधवा नेशनल पार्क तक 63.65 किमी सड़क का चौड़ीकरण.
लखीमपुर से दुधवा पार्क तक डबल लेन करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
बजट को मिली मंजूरी, लागत 200 करोड़ होगी.
अशासकीय सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों में प्राचार्य/सह प्राचार्य पद पर उच्च शिक्षण संस्थाओं में 15 वर्ष के अनुभव रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस दौरान मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बीते दिनों राजभवन के पास हुई घटना पर कहा कि राजभवन के सामने हुई घटना पर सरकार सख्त है.एजेंसी अपना काम कर रही है। अपराधी पकड़े जाएंगे.
0 تعليقات