संतकबीर नगर : पूर्व में शिक्षक पद पर समायोजित शिक्षा मित्रों को मूल
विद्यालय में वापस करने के फरमान था। अब इसमें बदलाव आ गया है। 31 जुलाई तक
संबंधित ब्लाक में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक शिक्षामित्रों से स्थानांतरण
के लिए आवेदन मांगा गया है।
आवेदन करने पर वर्तमान तैनाती स्थल से मूल
विद्यालय व महिलाओं को अन्य विद्यालयों में नियुक्त किया जाएगा। आवेदन न
करने पर संबंधित कार्यरत विद्यालय पर ही रहेंगे।
शिक्षा निदेशक बेसिक जारी आदेश में कहा है कि पूर्व में शिक्षक पद पर
समायोजित शिक्षामित्र कार्यरत विद्यालय/ मूल विद्यालय जाना चाहते हैं। ऐसी
समायोजित महिला शिक्षा मित्र जो वर्तमान तैनाती एवं मूल विद्यालय के
अतिरिक्त अन्य विद्यालय ससुराल, पति के घर ग्राम में जाना चाहती है
निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करेंगी। बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि
संबंधित अपने ब्लाक में निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण विवरण के साथ आवेदन
करने के बाद मूल विद्यालय/ अन्य विद्यालय पर समायोजित किया जाएगा। आवेदन न
करने पर संबंधित वर्तमान कार्यस्थल पर ही रहेंगे। जिसमें समस्या जिम्मेदारी
उनकी स्वयं की होगी।
0 تعليقات