CTET 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी - CTET 2018 ) के लिए आवेदन
प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की है। इस वर्ष इसकी परीक्षा देश
के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई इसकी विस्तृत
जानकारी www.ctet.nic.in पर 1 अगस्त को जारी करेगी।
CTET: सीटेट-2018 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाCTET: सीटेट-2018 बीएड वालों को शामिल करने और फिर बाहर करने के लिए 3 बार वेबसाइट पर बदला विज्ञापन, सुबह से 3 अधिकारिक शासनादेश किए जारी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) का 01 अगस्त 2018 से आवेदन लेने संबंधी विज्ञप्ति जारी, ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी देखें एवं यहीं से आवेदन करें
सरकार टेट 11 वालों को शिक्षा मित्र नहीं बना सकती क्योंकि शिक्षा मित्र इल्लीगल हैं : हाई कोर्ट / सुप्रीम कोर्ट के वकील करण पाल सिंह
अतिशीघ्र प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सीएम श्री दिनेश शर्मा जी से करेगा मुलाकात
टेट 11 वालों को सिर्फ 6170 सीट्स ही मिलेंगी जबकि अभी भी कैंडिडेट्स करीब एक लाख
आज का LT संबंधित अपडेट : फैसला हम लोगों के पछ मे हुआ : अनिल सिंह प्रदेश अध्यक्ष Bed मोर्चा
सीबीएसई ने कहा है कि जो छात्र इसके लिए आवेदन करेंगे वह पहले
सूचना बुलेटिन को डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ लें। छात्र सीटीईटी की वेबसाइट
से ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। 30 अगस्त
को शाम साढ़े 3 बजे फीस भुगतान का समय निर्धारित किया गया है।
आपको बता दें कि सीटैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
22 जून से शुरू होनी थी लेकिन प्रसाशनिक कारणों से इस प्रक्रिया को कुछ
दिनों के लिए रोक दिया गया था।
0 تعليقات