टी ई टी इनवैलिड विवाद
टी ई टी इनवैलिड मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई 20 अगस्त की
सुनवाई का आर्डर अपलोड हो चुका है। हाई कोर्ट द्वारा स्पेशल अपील 506/18
में पारित आदेश स्टे हुआ है। सभी फ्रेश SLP पर नोटिस इशू हुआ है। मामले की
फाइनल सुनवाई 25 सितंबर 2018 को होगी।
41556 भर्ती चयनित अभ्यर्थी जिन्होंने टी ई टी प्रशिक्षण के
दौरान उत्तीर्ण किया है वो अभ्यर्थी संलग्न आदेश अपने पास रखें। वैसे तो
कोई समस्या नही होनी है मगर कॉउंसलिंग के दौरान कोई समस्या होने पर आदेश की
प्रति बी एस ए को दिखाए।
0 تعليقات