इलाहाबाद : मनौरी स्थित एक इंटर कालेज प्रबंधन पर एनसीसी की शिक्षिका व
छात्र ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत आइजीआरएस पर करके
प्रकरण की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग किया है।
शासन के निर्देश के बाद डीआईओएस ने मामले की जांच शुरू करते हुए कालेज के
प्रबंधक व प्रधानाचार्य से जवाब मांगा है। शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई है
कि प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक उसे व छात्रओं को परेशान कर रहे हैं।
आरोप लगाया गया कि कालेज प्रबंधन की ओर से साधन उपलब्ध नहीं कराने पर
छात्रओं को मजबूरन किराए पर वाहन लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना पड़ा।
क्लर्क फोटो खींचकर परेशान करता है। प्रबंधक व प्रधानाचार्य शिक्षिका व
छात्र कैडेट्स को कमरे में बुलाकर अपमानित करते हैं। एक जून को प्रबंधक ने
एक छात्र के चरित्र पर आरोप लगाया। इससे नाराज परिजनों ने उच्च अधिकारियों
को शिकायत दर्ज कराई है। 26 जून को प्रधानाचार्य ने गलत शब्द का प्रयोग
करते हुए कालेज में न आने की धमकी दिया है। 1शिक्षिका का कहना है कि कालेज
प्रबंधन के शोषण से वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है। आनलाइन दर्ज कराई गई
शिकायत पर डीआईओएस ने मामले की जांच शुरू करा दिया है।
0 تعليقات