राब्यू, इलाहाबाद : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी के
लिए आवेदन करने की तारीख 30 अगस्त तक बढ़ाई गई है इसके बाद भी बुधवार को
वेबसाइट नहीं खुल सकी। इससे अभ्यर्थी परेशान हैं।
उनका कहना है कि वे अपना पंजीकरण करा चुके हैं लेकिन, फोटो अपलोड नहीं कर
सके हैं। वेबसाइट न खुलने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं
बैठ सकेंगे। हालांकि शुल्क जमा करने की तारीख 30 अगस्त तक पहले से घोषित
है। ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने इस संबंध में 24 अगस्त को आदेश दिया कि
सीटीईटी के निर्देश पर बीएड अभ्यर्थियों के भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा
में शामिल होने का मौका दिया जाए। इसके बाद भी अनुपालन न होने से अभ्यर्थी
परेशान हैं।
0 تعليقات