Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती में जिले को टॉप-2 की सौगात

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली दफा एकमुश्त 2,000 प्राथमिक शिक्षकों की तैनाती की सौगात मिली है। शासन द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। भर्ती की खास बात यह है कि प्रदेश की टॉप-10 सूची में जिले को टॉप-2 श्रेणी में जगह मिल पाई है।

मौजूदा समय में जिले के 2650 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कुल 7,000 शिक्षकों की तैनाती है। बेसिक शिक्षा विभाग के मानकों में शिक्षकों की कमी से विभाग जूझ रहा है। जिसके चलते खासी अड़चनें भी उठाई जा रही है। 41,556 शिक्षकों की भर्ती प्रदेश से होने जा रही है जिसकी प्रक्रिया भी गतिमान है। टीईटी पास बीटीसी प्रशिक्षु एवं शिक्षामित्रों को भर्ती का लाभ मिलेगा। शासन से जो सूची जारी हुई है उसमें बहराइच 2,720 तथा दूसरे स्थान पर फतेहपुर को 2,000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने कहाकि 2,000 शिक्षकों की भर्ती के लाभ के बाद बेसिक शिक्षा जगत में अमूल चूल परिवर्तन होंगे। शैक्षिक संवर्धन को लेकर भी किए जा रहे प्रयासों का लाभ मिलेगा। पिछड़े जनपद में शुमार होने के बाद अधिक सीटें मिली हैं।

शिक्षकों की कमी होगी दूर, मजबूत होगी शिक्षा
प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। जिले के 2650 कुल परिषदीय विद्यालय है जिसमें 1903 प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। अभी तक का हाल यह है कि इन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते करीब 160 विद्यालय ऐसे हैं जहां पर शिक्षामित्रों को कमान दी गई थी। शिक्षकों के न होने के चलते सारा दारोमदार शिक्षामित्रों के कंधों पर था। 2,000 शिक्षकों की भर्ती होने के बाद जहां शिक्षकों की कमी दूर होगी वहीं शैक्षिक संवर्धन को बल मिल सकेगा।
प्रदेश में टॉप-10 रिक्त सीटें

एक नजर में
जनपद सीटें
बहराइच 2,720
फतेहपुर 2,000
सिद्धार्थ नगर 1,840
सोनभद्र 1,760
बलरामपुर 1,600
चंदौली 1,520
श्रवस्ती 1,440
चित्रकूट 1,040
जौनपुर 0,925
हरदोई 0,925
सीतापुर 0,925

बदायूं 0,805

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts