Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएचयू शिक्षक नियुक्ति: जिन पर जांच की आंच, उन्हें ही दे दी गई नई जिम्मेदारी

बीएचयू में शिक्षकों की नियुक्तियों में हुई अनियमितता की जांच करने वालों पर ही सवाल उठने लगे हैं। कई मामलों में जांच उन शिक्षकों को सौंप दी गई है, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिनके नाम अनियमितता करने वालों में शामिल हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को मामले में जांच का प्रत्यावेदन मिलने से दो महीने के भीतर निस्तारण करने को कहा गया है। 16 जुलाई को प्रत्यावेदन मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी।

विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी के कार्यकाल में 200 से अधिक नियुक्तियां हुई थीं। इसमें आईएमएस, विज्ञान संस्थान, कृषि विज्ञान संस्थान, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान, कला संकाय आदि शामिल हैं।

पहले लोगों ने आरटीआई से जानकारी मांगी। जब विश्वविद्यालय की ओर से मिले कागजातों में अनियमितता की पुष्टि होने पर राष्ट्रपति, यूजीसी समेत कई जगहों पर शिकायतें की गई थी। हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई, जिस पर 28 मई को कोर्ट ने आदेश जारी कर याचिकाकर्ताओं की ओर से प्रत्यावेदन मिलने के दो माह के भीतर कुलपति को जांच कराकर निस्तारण करने का आदेश दिया था।

सूत्रों की माने तो शिकायतकर्ताओं ने जिन शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की है, उन्हें नई जिम्मेदारियां भी दे दी गई हैं। एक प्रोफेसर को अगस्त के पहले सप्ताह में एक सेंटर का इंचार्ज बना दिया गया है। उनकी नियुक्ति प्रो. त्रिपाठी के कार्यकाल में हुई है। अभी वह जांच के दायरे में भी है। इस आदेश के बाद कुछ लोगों ने कुलपति से मिलकर इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी।

कुलपति प्रो. राकेश भटनागर का कहना है कि इंटरनल क्वालिटी एश्यारेंस सेल (आईक्यूएसी) की देखरेख में नियुक्तियों में अनियमितताओं की जांच पारदर्शिता से कराई जा रही है। तय समय से जांच पूरी करा ली जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts