कुशीनगर : विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामित्रों का एक समूह सोमवार को
बीएसए कार्यालय पहुंच कर मूल विद्यालय में भेजने से संबंधित सामूहिक आदेश
जारी करने की मांग की है।
कहा है कि समायोजन निरस्त होने के बाद सरकार
द्वारा 19 अगस्त 2018 को अनिवार्य रूप से शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय
वापसी का निर्देश दिया गया है। शिक्षामित्रों ने मांगों से संबंधित एक
ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि आधी-अधूरी व अनियमित तरीके से मूल विद्यालय
वापसी का आदेश निर्गत किया गया है। काफी शिक्षामित्र अभी भी समायोजित
विद्यालय पर ही हैं, जो शासनादेश का खुला उल्लंघन है। शिक्षामित्रों ने
आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, गोपाल यादव,
प्रमोद पांडेय, विनीत पांडेय, रामसुभग यादव, हेमंत कुमार ¨सह, राजकुमार
पांडेय, मंजीत पाठक, एजाज अहमद, सुनील यादव, विनोद कुमार ¨सह, तेज प्रताप
¨सह, देवेंद्र राज, देवकांत यादव, रामकुमार तिवारी, जब्बार अंसारी, गोपाल
यादव, रमेश ¨सह, राजबहादुर ¨सह, दुर्गेश शर्मा, हरेंद्र कुशवाहा, रीना
यादव, काशीलाल प्रसाद, विनोद कुमार ¨सह, राजेश, रामवृक्ष प्रसाद, राधेश्याम
प्रसाद, आदि उपस्थित रहे।
0 تعليقات